नितिन गडकरी को संसद में मिला नया नाम
संसद में ऐसे मौके भी आते हैं, जब स्पीकर और सांसद मजे लेने के मूड में हों, तब ऐसी चीजें बाहर आती हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
मोठ वाले उसल पोहे और एक इन्दौरी से तेज कोई नहीं होता. इसी क्रम को कंटीन्यू करते हुए आगे आईं ताई सुमित्रा महाजन. बोलीं, अब ये पोर्ट करी हो जाएंगे.बताते हैं, नितिन गडकरी महाराष्ट्र में जब लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे. तब भी उन के काम की बहुत वाहवाही होती थी. उनको उस समय भी लोग रोड करी कहा करते थे. नितिन गडकरी को महाराष्ट्र में फ्लाईओवर बनाने के लिए खास तौर से जाना जाता था. उनको फ्लाइओवर मैन कहा जाता था. यार ये सही बात है, हमको लगता है ये लोग बस ऐसे ही आऊं-झाऊं करते हैं, लड़ते-चीखते हैं. पर ये लोग तो मजे लेते हैं. वैसे कोई बहुत फनी चीज न है. लेकिन जिस लेवल पर हैं ये लोग वहां यही बहुत है.