नितिन गडकरी ने वो ऐलान कर दिया है कि लोग पेट्रोल भरवाना 'बंद' कर देंगे!
केंद्रीय मंत्री ने भी मानी पेट्रोल कीमतों पर लोगों की नाराजगी की बात.
Advertisement

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी. (File Photo)
पेट्रोल में एथनॉल मिलाने की बात आपने सुनी ही होगी. हमारे दर्पण जी इस पर एक विस्तृत आख्यान लिख रहे हैं कि पेट्रोल में एथनॉल क्यों मिलाया जाता है, और इसका फ़ायदा नुक़सान क्या होता है. वो स्टोरी-वीडियो सब लल्लनटॉप पर तो मिलेगा ही. लेकिन एक ख़बर हम बता देते हैं. खबर के केंद्र में हैं नितिन गडकरी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री. एक बयान दिया है. कहा है कि तेल की महंगाई से लोग आक्रोशित हो रहे हैं. आंदोलन कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, गडकरी ने ये ऐलान भी किया कि जल्द ही देश में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि लोग गाड़ी में पेट्रोल की जगह सीधे एथनॉल डलवा सकेंगे.
11 जुलाई. रविवार. नागपुर में देश के पहले वाणिज्यिक तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन करना था नितिन गडकरी को. उद्घाटन किया. मीडिया से बात की. अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक़ गडकरी ने कहा,
“हम लोग अपनी अर्थव्यवस्था में पेट्रोल-डीजल और पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर 8 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, जो एक बड़ी चुनौती है. हमने एक नीति तैयार की है, जो प्रभावी प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी एथनॉल, जैव सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन ईंधन के विकास को प्रोत्साहित करती है.”इसी बातचीत में गडकरी ने ब्यौरा दिया एथनॉल वाले आईडिया का. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, गडकरी ने कहा,
“पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं, लोग पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में हम लोगों को आने वाले दिनों में सुविधा देंगे कि उन्हें पेट्रोल पंप पर एथनॉल मिल सके. इससे उनके पास एक ऑप्शन रहेगा.”गडकरी ने आगे कहा,
“पेट्रोल का दाम अगर 100 रुपए से अधिक है, तो ग्राहक को एथनॉल महज़ 60-65 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. ये ग्रीन फ़्यूल है. इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी.”इसके अलावा गडकरी ने ये भी बताया कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीज़ल से अलग वैकल्पिक ईंधनों पर भी विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि एथनॉल, मेथनॉल या बायो सीएनजी जैसे ईंधन कच्चे तेल के आयात को टक्कर दे सकते हैं. और उससे ग्राहकों को ईंधन सही क़ीमत पर मिल सकता है. तेल के दाम में लगी है आग तेल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. सोमवार 12 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 101.19 रुपये प्रति लीटर हो गए. डीजल 89.72 पर बिक रहा है. पेट्रोल के रेट मुंबई में 107.20 रुपये, भोपाल में 109.53 और कोलकाता में 101.35 रुपये हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस महीने ये 7वां मौका है, जब पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. इससे पहले मई और जून में 16-16 बार पेट्रोल-डीजल महंगा हो चुका है. 7 मई के बाद अब तक करीब 17 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार जा चुके हैं. देश में श्रीगंगानगर जिला ऐसा है, जहां पेट्रोल सबसे महंगा है. यहां पेट्रोल 112.53 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.