The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nitin Bali, singer of hit remi...

'नीले-नीले अंबर पर' का फेमस रीमिक्स गाने वाले नितिन बाली नहीं रहे

ऐक्सिडेंट के बाद पुलिस नितिन को थाने ले गई थी. बाद में वो हॉस्पिटल गए, लेकिन भर्ती नहीं हुए.

Advertisement
Img The Lallantop
नितिन बाली रिमिक्स गाने गाकर पॉपुलर हुए थे. 9 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई. 8 अक्टूबर की देर रात उनका ऐक्सिडेंट हुआ था.
pic
स्वाति
10 अक्तूबर 2018 (Updated: 9 अक्तूबर 2018, 04:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
90 के दशक के इंडी पॉप जमाने के एक गायक थे. नितिन बाली. 9 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई. 8 अक्टूबर को आधी रात के करीब नितिन घर जा रहे थे. ड्राइविंग करते हुए उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी. उनके सिर और मुंह में काफी चोट आई थी. नितिन को बचाया नहीं जा सका.
किशोर कुमार के गानों का रिमिक्स करके पॉपुलर हुए नीले-नीले अंबर पर, चांद जब छाए. कलाकार फिल्म का ये गाना किशोर ने गाया था. लेकिन 90s की जनरेशन ने किशोर के ऑरिजनल गाने से ज्यादा शायद नितिन बाली का रिमिक्स सुना होगा. ये जब आया था, तब पुराने रोमांटिक गानों को रिमिक्स करके गाने का चलन खूब जोर से शुरू हुआ था. इन गानों में बस गाना भर नहीं होता था. साइड-साइड में एक कहानी भी चलती रहती थी. किशोर कुमार के कई रोमांटिक गानों का नितिन बाली वर्जन काफी चला उस दौर में. बाकी कई सिंगर्स भी ऐसे ही रिमिक्स ला रहे थे. फिर बाद में नितिन का अल्बम भी आया. फिर वो इंडीपॉप वाला यूफोरिया खत्म हो गया. नए गायक, नए ट्रेंड पॉपुलर होने लगे. अलीशा चिनॉय, शान, लकी अली जैसे कुछ गायक आगे भी अच्छा काम पाते रहे. उन्हें मेनस्ट्रीम फिल्मों के गाने मिलते रहे. मगर नितिन बाली का स्टारडम कम वक्त के लिए रहा.

मौत कैसे हुई? 8 अक्टूबर को देर रात नितिन मुंबई में बोरीवली से मलाड जा रहे थे. खुद ड्राइविंग कर रहे थे कि एकाएक गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई. जाकर रोड डिवाइडर से टकरा गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हादसे के बाद पुलिस नितिन को थाने ले गई थी. वहां उनके ऊपर रैश ड्राइविंग का मामला दर्ज हुआ. फिर उन्हें जमानत दे दी गई. इसके बाद नितिन को अस्पताल पहुंचाया गया. उनके चेहरे पर कुछ टांके लगे. डॉक्टर ने उन्हें कहा कि वो अस्पताल में भर्ती हो जाएं. मगर नितिन ने इनकार कर दिया. उन्हें लगा, मामूली चोट है. उनकी पत्नी भी तब तक अस्पताल पहुंच गई थीं. पट्टी-वट्टी करवाकर पत्नी के साथ नितिन घर चले गए. लेकिन घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. उनके पेट में तेज दर्ज हो रहा था. फिर खून की उल्टियां होने लगीं. उनका ब्लड प्रेशर काफी गिर गया. दिल की धड़कन ऊपर-नीचे होने लगी. उन्हें फटाफट अस्पताल ले जाया गया. इलाज हो ही रहा था कि 9 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे के करीब वो नहीं रहे.
नितिन बाली जब पॉपुलर हुए, तब के लोगों को याद करिए तो अलीशा चिनॉय, लकी अली, हैरी आनंद, शान ये सारे नाम याद आएंगे. अलीशा अब भी मेनस्ट्रीम गाने गा रही हैं. लकी अली ने भी आगे कुछ फिल्मों में गाने गए. उनकी तो एक फिल्म भी आई थी- सुर. शान ने काफी गाने गए. अभी भी टीवी पर टैलेंट शोज़ में जज बनकर आते हैं. मगर सारे सिंगर्स की किस्मत ऐसी नहीं थी. उनका स्टारडम कुछ दिन ही रहा. ये नितिन बाली के एक गाने का स्क्रीनशॉट है (फोटो: यूट्यूब)
नितिन बाली जब पॉपुलर हुए, तब के लोगों को याद करिए तो अलीशा चिनॉय, लकी अली, हैरी आनंद, शान ये सारे नाम याद आएंगे. अलीशा अब भी मेनस्ट्रीम गाने गा रही हैं. लकी अली ने भी आगे कुछ फिल्मों में गाने गए. उनकी एक फिल्म भी आई - सुर. शान को भी काफी काम मिला. वो अभी भी टीवी पर टैलेंट शोज़ में जज बनकर आते हैं. ये नितिन बाली के एक गाने का स्क्रीनशॉट है (फोटो: यूट्यूब)

उनकी पत्नी टीवी सीरीयल्स में काम करती हैं नितिन की पहली शादी चैनल वी की वीजे रूबी भाटिया से हुई थी. ये शादी तकरीबन तीन साल तक चली. फिर दोनों में तलाक हो गया. 2002 में नितिन ने रोमा से शादी की. रोमा टीवी सीरियल्स में काम करती हैं. रोमा और नितिन का एक बेटा है- जोशुआ.
क्या ऐक्सिडेंट के समय नितिन ने शराब पी हुई थी? क्या इसी वजह से गाड़ी पर से उनका नियंत्रण हटा? फिलहाल ये सब मालूम नहीं है. उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद चीजें साफ होंगी.


पूरे दिन पत्रकार नाना पाटेकर का इंतजार करते रहे और वो कुछ नहीं बोले

आलिया भट्ट की फिल्म राजी बनाने वालीं डायरेक्टर दीपिका के साथ ये फिल्म ला रही हैं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement