‘जूता कान पर लगा’ MP में जज को जूता मार कर भागने वाले वकील को क्यों नहीं पकड़ पा रही पुलिस?
वकालतनामे पर फर्जी दस्तखत के चलते शुरू हुआ विवाद इतना उग्र हो गया कि जूता चल गया.
Advertisement
डीएम को जूता मारने वाला प्रकरण अभी सही से थमा भी नहीं था कि अब एक वकील ने जज को जूता मार दिया है. ऐसा जज का कहना है. ये पूरा प्रकरण एक केस की सुनवाई के दौरान हुआ. एक वकालतनामे पर फर्जी दस्तखत के चलते शुरू हुआ विवाद इतना उग्र हो गया कि जूता चल गया. कोर्ट रूम में इस दौरान कुछ वकील, कुछ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे. आखिर ये शख्स कौन है जिसने जज को ही जूता मार दिया? क्या है पूरा प्रकरण? विस्तार से समझते हैं.