अटलांटिक और कैरेबियन सागरों में अमेरिकी सेना द्वारा रूस से जुड़े तेल टैंकरों कोजब्त करने के बाद अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ गया है. अमेरिका का कहना है कि यहकार्रवाई वेनेजुएला पर लगे प्रतिबंधों के उल्लंघन और "फर्जी फ्लीट" को निशाना बनाकरकी गई है, जबकि रूस ने इसे समुद्री डकैती करार दिया है. ब्रिटेन के कथित समर्थन औरमॉस्को तथा काराकास की तीखी प्रतिक्रियाओं के साथ, इस अभियान ने एक नया भू-राजनीतिकतनाव पैदा कर दिया है.