बांग्लादेश में एक और अल्पसंख्यक की मौत की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ नेमृतक को बाजार से नहर तक दौड़ाया. आरोप लगाया कि उसने चोरी की थी. मार से बचने केलिए मृतक दूर तक दौड़ा और आखिर में अपनी जान बचाने के लिए नहर में कूद गया. जिससेउसकी मौत हो गई. मृतक का नाम मिथुन सरकार है. देखें वीडियो.