The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nitasha kaul indian origin british academic oci card cancel blame modi government

लंदन की शिक्षाविद निताशा कौल का OCI रद्द, सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया

Nitasha Kaul भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं. उनका जन्म Gorakhpur में हुआ है. वह London के वेस्टमिंस्टर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी(CASD) की डायरेक्टर हैं.

Advertisement
nitasha kaul overseas citizenship of india narendra modi
निताशा कौल का OCI रद्द कर दिया गया है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
20 मई 2025 (Published: 09:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लंदन के वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी (University of Westminster) में पढ़ाने वाली भारतीय मूल की शिक्षाविद और लेखिका निताशा कौल (Nitasha Kaul) का ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) स्टेटस रद्द कर दिया गया है. निताशा ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि उनका ‘काम’ सरकार की 'अल्पसंख्यक और लोकतंत्र विरोधी' नीतियों पर है. इसलिए उनकी OCI रद्द कर दी गई.

सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर सरकार की ओर से जारी आधिकारिक पत्र का एक स्नैपशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 

आज (19 मई) घर पहुंचते ही जानकारी मिली कि मेरा OCI कार्ड रद्द कर दिया गया है. यह गलत नीयत और बदले की भावना से किए गए अंतरराष्ट्रीय दमन का एक क्रूर उदाहरण है. मुझे मोदी शासन की अल्पसंख्यक विरोधी और लोकतंत्र विरोधी नीतियों पर काम करने के लिए सजा दी जा रही है.

निताशा कौल ने ट्वीट के साथ एक स्नैपशॉट शेयर किया है. उस स्नैपशॉट के मुताबिक वो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रही हैं. भारत सरकार द्वारा भेजे गए इस डॉक्यूमेंट में आगे बताया गया है कि निताशा कौल अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय मंचों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने भाषण, लेख और पत्रकारिता से अक्सर भारत और उसके संस्थानों की संप्रभुता को टार्गेट करती हैं.

प्रोफेसर निताशा कौल पिछले साल भी भारत में चर्चा में रही थीं. फरवरी 2024 में वो कर्नाटक सरकार के निमंत्रण पर एक कार्यक्रम में बोलने के लिए भारत आई थीं. लेकिन उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. और हिरासत में रखने के बाद वापस लंदन भेज दिया गया था. उन्हें बेंगलुरु में 'भारत का संविधान और एकता' विषय पर बोलना था.

कौन हैं निताशा कौल?

निताशा कौल भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं. उनका जन्म गोरखपुर में हुआ है. वह लंदन के वेस्टमिंस्टर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी(CASD) की डायरेक्टर हैं. 

उनके एक्स प्रोफाइल पर उपलब्ध सीवी के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स में बीए ऑनर्स, और पब्लिक पॉलिसी में स्पेशलाइजेशन के साथ इकोनॉमिक्स में मास्टर्स और UK के हल (HULL) यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फिलॉसफी में जॉइंट पीएचडी की है.

निताशा कौल ने कई किताबें भी लिखी हैं. इनमें 'रेसिड्यू', 'फ्यूचर टेंस' और 'इमेजिनिंग इकोनॉमिक्स अदरवाइज' शामिल है. रेसिड्यू और फ्यूचर टेंस दोनों किताबें कश्मीर में आइडेंटिटी, ट्रॉमा और विस्थापन के मुद्दों पर आधारित हैं. रेसिड्यू निताशा का पहला उपन्यास है. यह एशिया की उन पांच किताबों में से एक है, जिसे 2009 में मैन एशियन लिटरेरी पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें - निताशा कौल कौन हैं? जिन्हें कर्नाटक ने बुलाया, पर 'दिल्ली का आदेश' बोल एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया

ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) क्या है?

OCI भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिए एक स्पेशल स्टेटस है, जिनके पास दूसरे देश की नागरिकता है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, इसके तहत उन्हें भारत आने के लिए मल्टीपल एंट्री और आजीवन वीजा मिल जाता है. OCI कार्ड होल्डर्स को बिना किसी रोकटोक के भारत में यात्रा करने और रहने की इजाजत मिल जाती है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: ध्रुव राठी Deleted Video The Rise of Sikhs में AI से क्या बनाया कि विवाद हो गया?

Advertisement