The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nikki yadav murder case: Accused Sahil father sent to jail in murder case 25 years ago

निक्की यादव मर्डर केस: आरोपी साहिल के पिता को 25 साल पहले मर्डर केस में हुई थी जेल

गांव में किसी आपसी विवाद में कथित रूप से वीरेंद्र ने एक शख्स की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
Nikki yadav murder case
साहिल का पिता, निक्की और साहिल (बाएं से दाएं) (फोटो- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
20 फ़रवरी 2023 (Updated: 20 फ़रवरी 2023, 01:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder Case) मामले में नया खुलासा सामने आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के आरोपी साहिल गहलोत का पिता भी जेल जा चुका है. वो करीब 25 साल पहले एक मर्डर केस में जेल गया था.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामला सामने आते ही साहिल के पिता वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पूछताछ शुरू हुई. वीरेंद्र से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उसके ऊपर गांव के एक शख्स की हत्या का आरोप लगा था. ये घटना साल 1997 में हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक गांव में किसी आपसी विवाद में कथित रूप से वीरेंद्र ने शख्स की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी.

इस मामले में निचली अदालत ने वीरेंद्र को दोषी करार दिया था. बाद में वीरेंद्र ने मामले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए वीरेंद्र को बरी कर दिया था.

5 लोगों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

निक्की यादव मर्डर केस में अभी तक मामले में कुल 6 गिरफ्तारियां हुई हैं. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साहिल के पिता, दो कजन और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया था. इन सभी पर निक्की की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा है. 

इससे पहले क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कई और खुलासे किए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक निक्की यादव साहिल गहलोत की पत्नी थी. दोनों ने अक्टूबर 2020 में शादी की थी. ये शादी नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में हुई थी. पुलिस ने मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की थी. शादी में एक दोस्त ने गवाही भी दी थी. पुलिस ने दोनों की शादी का सर्टिफिकेट भी बरामद किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक साहिल का परिवार दोनों की शादी से खुश नहीं था. निक्की के साथ साहिल की शादी से नाखुश साहिल के परिवार ने दिसंबर, 2022 में उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. लड़की के परिवार से साहिल की पहली शादी की बात छिपाई गई थी.

फ्रिज में मिली थी निक्की की लाश

बीती 14 फरवरी को निक्की का शव एक ढाबे के रेफ्रिजरेटर से बरामद किया गया था. हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव दिल्ली के साहिल गहलोत के साथ रहती थी. 10 फरवरी के बाद से निक्की का परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली की क्राइम ब्रांच में तैनात अपने एक जानने वाले पुलिसकर्मी से मदद मांगी थी. निक्की के फोन को पुलिस ने सर्विलांस पर लगाया था. फोन की लोकेशन एक ढाबे पर मिली. इसके बाद पुलिस ने उसके शव को बरामद किया और हत्या के आरोप में साहिल को गिरफ्तार किया गया था.

वीडियो: सोशल लिस्ट: निक्की यादव की हत्या के बाद वायरल CCTV, साहिल गहलोत, लिव-इन पर क्या बातें हुईं ?

Advertisement