निक्की के मर्डर की रात क्या-क्या हुआ, साहिल ने कैसे बनाया प्लान, सब पता चल गया है!
क्राइम ब्रांच ने साहिल गहलोत को कस्टडी में ले लिया है.
.webp?width=210)
दिल्ली में निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder Case) मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) को पांच दिन की कस्टडी में ले लिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच साहिल से पूछताछ कर हत्या और उसके बाद का पूरा मामला समझना चाहती है. साहिल क्राइम ब्रांच को अलग-अलग कहानी बता रहा है. इस वजह से पुलिस साहिल की किसी भी बात पर यकीन नहीं कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, निक्की को उत्तम नगर के घर में 9 फरवरी की रात 9 बजे आखिरी बार देखा गया था. इसका CCTV भी सामने आया था. यहां से निक्की और साहिल दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए थे. दरअसल, निक्की का गोवा जाने का ट्रेन का टिकट बुक था. लेकिन साहिल की गोवा की कोई टिकट बुकिंग नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने लिए टिकट बुक करने की कोशिश की, लेकिन टिकट नहीं मिला.
इसके बाद दोनों ने गोवा के बजाए हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान बनाया. लेकिन दोनों को ये पता चला कि हिमाचल की बस आनंद विहार से नहीं बल्कि कश्मीरी गेट से मिलती है. दोनों कश्मीरी गेट आ जाते हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान साहिल के घर से कॉल आने लगी. तो साहिल ने निक्की से कहा कि वो उसे ड्रॉप कर देगा. इस बात पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया.
सूत्रों के मुताबिक साहिल ने इसके बाद निक्की की हत्या कर दी. ऐसा कहा जा रहा है कि साहिल ने रात 2 बजे से 5 बजे के बीच निक्की की हत्या की. फिर लाश को आगे की सीट पर बेल्ट से बांधकर बिठा दिया. वहीं से फिर वो 40 किलोमीटर दूर एक गांव पहुंचा और एक बंद ढाबे के फ्रिज में निक्की के शव को छुपा दिया.
निक्की के पिता को करता रहा गुमराहसाहिल ने निक्की की हत्या करने के 8-10 घंटे बाद शादी कर ली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शादी के फंक्शन में साहिल पूरी तरह सामान्य दिख रहा था. पुलिस की साहिल से पूछताछ जारी है. क्राइम ब्रांच के DCP खुद पूछताछ कर रहे हैं.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक निक्की के पिता ने बताया कि दो दिन तक आरोपी साहिल उनसे झूठ बोलता रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें निक्की और साहिल के रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. निक्की के पिता बताते हैं कि उन्होंने शनिवार, 11 फरवरी को साहिल को फोन किया था. उन्होंने कहा,
“निक्की का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. मेरी छोटी बेटी ने उसके दोस्तों से साहिल का नंबर अरेंज किया. वो निक्की के साथ गलगोटिया में ही पढ़ता था. मैंने साहिल से बात की तो उसने बताया कि निक्की दो दिन के लिए अपनी दोस्तों के साथ देहरादून-मसूरी घूमने गई है. और वो रविवार यानी 12 फरवरी को लौट जाएगी. उसने कहा कि निक्की अपना फोन उसके पास ही छोड़कर गई है.”
निक्की के पिता ने आगे कहा कि वो साहिल से लगातार बातचीत कर रहे थे. लेकिन साहिल कथित तौर पर बहाने बनाता रहा. कभी कहा कि वो खुद निक्की को ढूंढने जाएगा तो कभी बोला कि उसकी बुआ का बेटा निक्की को ढूंढेगा. इसके बाद निक्की की हत्या होने की सूचना उन्हें मिली.
वीडियो: दिल्ली में सुबह गर्लफ्रेंड का मर्डर किया, लाश फ्रिज में रखी, फिर जो किया दहला देगा!