The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nigeria Boat Accident 40 People Missing, 10 Rescued

नदी में पलटी नाव! 40 लोग लापता, सिर्फ 10 ही बच सके

हादसा! एक नाव में बैठे करीब 50 लोग अचानक नदी में गिर गए. अभी तक केवल 10 लोग ही सुरक्षित बच पाए हैं. बचाव और तलाश जारी है. घटना नाइजीरिया के गोरोन्यो की है.

Advertisement
Nigeria Boat Accident 40 People Missing, 10 Rescued
नाइजीरिया में पहले भी कई बार हो चुकीं हैं नाव पलटने की घटनाएं. (फोटो- @nemanigeria)
pic
रिदम कुमार
18 अगस्त 2025 (Updated: 18 अगस्त 2025, 09:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नाइजीरिया में 50 लोगों को ले जा रही एक नाव रविवार, 17 अगस्त को पलट गई. हादसे के बाद 40 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं. उनकी तलाश जारी है. वहीं, अभी तक 10 लोगों को बचा लिया गया है. लापता लोगों का पता लगाने के लिए इमरजेंसी एजेंसियों ने बचाव कार्य तेज कर दिया है.

नाइजीरिया की आपातकालीन एजेंसी NEMA ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब नाव में बैठे लोग खाद्य उत्पाद बाजार गोरोन्यो जा रहे थे. NEMA के अनुसार, स्थानीय अधिकारी और इमरजेंसी एजेंसियों की टीमें मिलकर लापता लोगों की तलाश कर रही हैं.

NEMA ने यह भी बताया कि हादसा किस वजह से हुआ, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है. वहीं, एजेंसी ने लापता लोगों का पता लगाने के लिए बचाव और राहत अभियान तेज कर दिया है. बता दें कि नाइजीरिया में नाव दुर्घटनाएं आम हैं, खासकर मार्च से अक्टूबर के बरसाती महीनों में, जब नदियां और झीलें उफान पर होती हैं. हादसों के पीछे ओवरलोडिंग और नावों के रखरखाव में कमी एक अहम कारण है.

नाइजीरिया में पहले भी हुए हादसे

अगस्त 2024 में सोकोतो राज्य में इसी तरह की एक दुर्घटना में कम से कम 16 किसानों की मौत हो गई थी. उन्हें नदी पार कर उनके चावल के खेतों तक ले जा रही लकड़ी की बोट पलट गई थी.

पिछले महीने, उत्तर-मध्य नाइजीरिया के नाइजर राज्य में भी ऐसा ही हादसा हुआ. 100 यात्रियों को ले जा रही नाव पलट गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि दर्जनों लोग लापता हो गए.

कांगो में भी हुई थी नाव पलटने की घटना

नाइजीरिया ही नहीं, बीते साल दिसंबर में सेंट्रल अफ्रीका के कांगो में एक नदी में नाव पलट जाने से बच्चों समेत कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी. दर्जनों लोग लापता हुए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे.

नाव कांगो की राजधानी किंशासा के उत्तर-पूर्व स्थित इनोगो शहर से चली थी और फिमी नदी के किनारे करीब 100 मीटर की दूरी पर पलट गई. कांगो के अधिकारी अक्सर ओवरलोडिंग के खिलाफ चेतावनी देते रहे हैं और जल परिवहन में सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करने वालों को दंडित करने की बात कहते हैं.

नाव की यात्रा क्यों?

अधिकांश लोग दूरदराज के इलाकों से यात्रा करते हैं. इनमें से कई लोग सड़कों से आने-जाने का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं, इसलिए नदी का विकल्प चुनते हैं.

इस देश में क्षमता से अधिक लोगों और सामान के भार की वजह से नावों के डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. लोग सिर्फ आर्थिक कारणों से ही नहीं, बल्कि सुरक्षा कारणों से भी टूटते लकड़ी के जहाजों से सफर करते हैं.

कांगो के सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच होने वाली झड़पों के कारण अक्सर सड़कें बाधित हो जाती हैं. इससे कई बार रास्ते बंद हो जाते हैं और आने-जाने वालों के लिए जान का खतरा पैदा हो जाता है. इस साल अब तक ऐसी दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं या लापता घोषित किए जा चुके हैं.

वीडियो: गणपति विसर्जन करने गए थे, झील में नाव पलटी और 11 लोग मर गए

Advertisement