लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों परहफ़्तों चली बहस के बाद, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 17 अगस्त, 2025 को नई दिल्लीमें एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने कथित मतदाताओं की कुछ तस्वीरेंदिखाईं और आयोग से मतदान के सीसीटीवी वीडियो भी मांगे. अब, इसी मांग पर, चुनाव आयोगने आरोपों पर पलटवार किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने सीसीटीवीवीडियो पर क्या कहा और 'मां, बहू, बेटी...' का तंज कसा? विस्तार से जानने के लिए,अभी पूरा वीडियो देखें.