कथित मतदाता चोरी के हालिया आरोपों पर, भारत के चुनाव आयोग ने 17 अगस्त, 2025 को एकप्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) आयोजित की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारालगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर हफ्तों की बहस के बाद, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई)ने आखिरकार नई दिल्ली में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ अपनी चुप्पी तोड़ी.मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आयोग की विश्वसनीयता का बचाव किया. इस पीसीमें, विपक्षी दलों के सबसे ज्वलंत तीन सवाल पूछे गए. क्या थे वो सवाल, और चुनावआयोग ने क्या जवाब दिया, जानने के लिए देखें वीडियो.