The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • new pakistani movie Zindagi Kitni Haseen Hay song Udassian is copy from ranbeer kapoor song nadaan parindey from rockstar

पाकिस्तान ने रणबीर की नकल बनाई, चोट्टों को लाज न आई

वहां एक फिल्म का गाना अपने 'काला चश्मा' सा हिट हो रहा है. उसका हर सीन चोरी का है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
23 अगस्त 2016 (Updated: 23 अगस्त 2016, 12:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सरहद पार से एक खबर आई है. हमारा मन तो था कि इसे अपने पाकी टॉकी सेक्शन में फाइल करें. क्योंकि ये चोरकटई का काम वहीं से हुआ है. लेकिन नहीं किया, काहे कि इस बार सेक्शन में जाने लायक काम ही न किया है. वहां के फिलिम लाइन के लोगों का काम है. ये देखो और पढ़ो. तुमको भी गुस्सा आ जाएगा. copy रेडी हो? तो ये देखो. ये गाना है नई आने वाली फिल्म 'जिंदगी कितनी हसीन है' का. गाना है 'उदासीन.' उदासी हमको भी आई. जब देखा कि अपने रणबीर कपूर का ज़ेरॉक्स कॉपी बना लड़का सेम उसी स्टाइल में पत्रकार से भिड़ गया, जैसे रणबीर ने 'रॉकस्टार' में 'नादान परिंदे घर आ जा' में किया था. वही हेयर स्टाइल. वही शकल-सूरत, वही स्लो मोशन में नोचा-खोंची. लाज न आई चोट्टों को. ये मुस्तफा जाहिद सिलबिल्ला. क्या खाकर रणबीर की कॉपी कर रहा है? ek villain और सुनो, ये चोर बाजारी यहीं खत्म नहीं हुई. आगे फिल्म 'एक विलेन' का सीन है. जो कार में बाहर बच्चा झांक रहा है. फिर आगे तोड़-फोड़ का सीन अपनी हिंदी फिल्म 'आशिकी 2' से उड़ाया है. मतलब खुली लूट है सरकार. कोई क्रेडिट-वेडिट नहीं. इस कदर चोरी-चकारी चल रही है कि क्या बताएं. पकड़े जाएंगे तो कहेंगे 'इंस्पायर' हो लिये हैं. बस काम खतम. aashiqi 2 और ध्यान से देखना. सीन कैसे अजीब तरीके से बदलता है. एक सेकेंड पहले तक कर्री धूप रहती है. अगले सेकेंड भारी गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो जाती है. ये सीन तो हॉलीवुड की फिल्म 'डे आफ्टर टुमारो' का लगता है. अपने यहां धूप में बारिश शुरू होती है तो कहते हैं सियार-सियारिन का बियाह हो रहा है. लेकिन इस सीन में सारे सियार एक दूसरे से गुत्थम-गुत्था हुए पड़े रहते हैं. https://www.youtube.com/watch?v=iN5ZqfoES8c

Advertisement