The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NET Exam cancelled mallaikarju...

'NTA को बंद...' NEET के बाद NET को लेकर देशभर में बवाल, विपक्षी पार्टियों ने सरकार को यूं घेरा

NTA ने 19 जून UGC NET परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की. देशभर में ये परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी. इसको लेकर Congress समेत विपक्षी पार्टियों ने केंद्र की Narendra Modi सरकार को घेरा है.

Advertisement
NET, Exam Cancelled, Priyanka Gandhi
NET परीक्षा कैंसिल होने पर विपक्ष ने सरकार को घेरा (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
20 जून 2024 (Published: 09:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NEET एग्जाम के बाद अब UGC NET परीक्षा को लेकर भी बवाल मच रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 19 जून को UGC NET परीक्षा रद्द करने की घोषणा की. देशभर में ये परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी. लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना के बाद NTA की तरफ से ये फैसला लिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई अन्य विपक्षी नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

दरअसल, NTA की UGC NET परीक्षा 18 जून को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में आयोजित की गई थी. ये एग्जाम इस बार पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस एग्जाम में रिकॉर्ड 11 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि एग्जाम के एक दिन बाद शिक्षा मंत्रालय ने इसे कैंसिल करने का फैसला किया. जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला बोला है.

मल्लिकार्जुन खरगे के मुताबिक UGC-NET परीक्षा को रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज़्बे की जीत है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए X पोस्ट में लिखा,

“आप परीक्षाओं पर तो खूब चर्चा करते हैं, लेकिन 'नीट परीक्षा पे चर्चा कब करेंगे. यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होना लाखों छात्रों के जुनून की जीत है. यह मोदी सरकार के अहंकार की हार है, जिसके कारण उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को कुचलने का निंदनीय प्रयास किया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) पहले कहते हैं कि नीट में कोई पेपर लीक नहीं हुआ, लेकिन जब बिहार, गुजरात और हरियाणा में शिक्षा माफिया की गिरफ्तारी हुई, तो मंत्री ने स्वीकार किया कि कुछ घोटाला हुआ है. ”

खरगे ने आगे सवाल किया, 

“नीट परीक्षा कब रद्द होगी?प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की धांधली और नीट परीक्षा में पेपर लीक को रोकने की जिम्मेदारी लीजिए.”

वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने X पोस्ट किया,

“बीजेपी सरकार का लीकतंत्र व लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है. नीट परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई नेट की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई. क्या अब जवाबदेही तय होगी? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे?”

ये भी पढ़ें: NTA ने UGC NET 2024 परीक्षा रद्द कर दी, वजह भी बताई

जबकि अखिलेश यादव ने इसको लेकर काफी लंबा X पोस्ट लिखा है. अखिलेश ने लिखा,

“...और अब गड़बड़ी की खबर के बाद UGC- NET की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है. भाजपा के राज में पेपर माफ़िया एक के बाद एक, हर एग्जाम में धांधली कर रहा है. ये देश के खिलाफ किसी की बड़ी साज़िश भी हो सकती है.”

जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आनंद दुबे ने NTA को लापरवाह और खोखला बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार से NTA को बंद किए जाने की बात कह डाली है. 

बताते चलें कि परीक्षा में हुई गड़बड़ी की पूरी जांच के लिए मामले को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को सौंपा गया है. जबकि सरकार ने NET परीक्षा अब एक सिरे से आयोजित की जाने की बात भी कही है.

वीडियो: NTA ने UGC NET 2024 की परीक्षा रद्द कर जांच CBI को क्यों दे दी? अगली परीक्षा कब?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement