The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Naveen Jindal after being expe...

"मुझे मारने का इनाम रखा है" - BJP से निकाले जाने के बाद नवीन जिंदल ने क्या कहा?

पैगंबर पर टिप्पणियों के बाद BJP ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया था

Advertisement
Naveen Kumar Jindal
नवीन कुमार जिंदल (फाइल फोटो)
pic
साकेत आनंद
6 जून 2022 (Updated: 6 जून 2022, 07:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी और दूसरे विवादित बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निष्कासित होने के बाद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने कहा कि उनकी इच्छा किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाने की नहीं है. आजतक से बातचीत में जिंदल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ सवाल पूछा था, किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब कोई क्रिया होती है तो उसकी प्रतिक्रिया होती है. रविवार, 5 जून को बीजेपी ने जिंदल को पार्टी से निकाल दिया. जिंदल पर आरोप कि उन्होंने सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने का काम किया है.

नवीन जिंदल ने क्या कहा था?

दरअसल, नवीन जिंदल ने कुछ दिन पहले पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित ट्वीट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया. उन्होंने 1 जून को अपने ट्वीट में लिखा था, 

"नबी (मोहम्मद पैगंबर) के दुलारों से पूछना चाहता हूं कि तुम्हारा नबी 53 साल की उम्र में 6 साल की छोटी बच्ची आयशा के साथ शादी करता है. फिर 56 साल की उम्र में 9 साल की आयशा के संबंध बनाता है. क्या वह संबंध बलात्कार की श्रेणी में नहीं आता?"

जिंदल के इस ट्वीट को लेकर काफी बवाल हुआ. कई लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. पार्टी से निकाले जाने के बाद नवीन जिंदल ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने बताया, 

"भगवान श्री राम, मां सीता, हनुमानजी के बारे में अपशब्द कहे गए. मां गायत्री, ब्रह्मा जी, सरस्वती के बारे में, शिवलिंग के बारे में क्या-क्या नहीं कहा गया. जब इस तरह की घटनाएं होंगी तो निश्चित है कि मैंने भी उनसे एक सवाल पूछा. मैंने क्या किया था? मैंने भी तो महज एक सवाल पूछा. आपने हमारे देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द कहे तो मैंने एक सवाल उठाया कि 6 साल की बच्ची से शादी करना किस दिशा में आता है? क्या यह सही है?"

'AAP और कांग्रेस रच रही साजिश'

नवीन जिंदल ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर डाले गए पते के जरिए उन्हें मारे जाने की धमकी मिल रही है. उन्होंने मैसेज दिखाते हुए कहा, 

"मुझसे कहा जा रहा है कि जैसे कमलेश तिवारी को मारा था वैसे ही करेंगे. मुझे मारने के लिए 10 लाख डॉलर का इनाम रखा है."

जिंदल का कहना है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उनके खिलाफ षडयंत्र रच रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस उनके घर पर भी आ चुकी है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हो रहा हो, तब चुप नहीं रहना चाहिए.

जिंदल दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड भी थे. बीजेपी ने जिंदल को लिखा, 

“आपने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सदभावना भड़काने वाले विचार प्रकट किये हैं. यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचारों के खिलाफ है. आपके पार्टी के विचार एवं नीतियों के खिलाफ काम किया है. इसलिए आपकी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से समाप्त की जाती है और आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है.”

वीडियो: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे में 'शिवलिंग' पर काशी करवट वाले महंत बोले- मीडिया के कुचक्र में फंस गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement