एन चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया
टाटा सन्स के भी चेयरमैन यही हैं.
Advertisement

नटराजन चंद्रशेखरन. (फाइल फोटो: पीटीआई)
कौन हैं एन चंद्रशेखरन?
1963 में तमिलनाडु के मोहानुर में जन्मे एन चंद्रशेखरन भारतीय उद्योग जगत का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने तमिलनाडु के त्रिची स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स किया है. एन चंद्रशेखरन और टाटा ग्रुप का रिश्ता बहुत पुराना है. उन्होंने 1987 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जॉइन कर ली थी. तब से ही कंपनी से जुड़े हुए हैं. एन चंद्रेशखरन टाटा सन्स के अलावा टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर और टीसीएस सहित ग्रुप की कई कंपनियों के बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं. इनमें से कइयों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं. टीसीएस में करीब 30 सालों के करियर के बाद उन्हें चेयरमैन बनाया गया था. ये भी बता दें कि चंद्रशेखरन पहले गैर-पारसी व्यक्ति हैं, जो टाटा ग्रुप का नेतृत्व कर रहे हैं. टाटा में काम करने के अलावा एन चंद्रशेखरन भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में एक निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने 2015-16 में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के लिए काम किया है. उससे पहले 2012-13 में उन्होंने NASSCOM के अध्यक्ष के रूप में काम किया था. भारत के द्विपक्षीय व्यापार मंचों पर भी चंद्रशेखरन की सक्रिय भूमिका रही है. वे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं.आइची क्यों नहीं बने थे सीईओ?
इससे पहले तुर्की के एविएशन एक्सपर्ट इल्कर आइची (Ilker Ayci) को एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाने की बात चल रही थी. कुछ समय पहले आई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि आइची को एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त कर दिया गया है. खुद आइची ने ट्विटर पर इसकी खुशी जताई थी. लेकिन बाद में उन्होंने ये जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था. आइची की तरफ से कहा गया कि भारतीय मीडिया की कुछ रिपोर्टों में उनकी नियुक्ति को गलत रंग दिया गया, जिसके कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा. उन्होंने एक बयान में कहा था,'इस घोषणा के बाद मैं भारतीय मीडिया के एक धड़े द्वारा मेरी नियुक्ति को गैर-जरूरी रंग देने की कोशिश वाली खबरों को ध्यान से देख रहा था. मेरे लिए परिवार की खुशी सर्वोपरि है. इसलिए मैं इस निर्णय पर पहुंचा हूं कि इस तरह की खबरों के बीच मेरे लिए ये पद स्वीकारना संभव नहीं होगा.'