चमड़ी जला रही गर्मी में मजदूर ने पानी मांगा था, मकान मालिक ने फावड़े से जान ले ली
मामला नांदेड़ के किनवट का है. झगड़े में बीच बचाव करने आईं एक महिला भी बुरी तरह घायल हो गईं. घटना के बाद किनवट में तनाव का माहौल है.

महाराष्ट्र के नांदेड जिले में पानी मांगने को लेकर हुए विवाद में युवक की कथित रूप से हत्या कर दी गई. मृतक युवक की उम्र सिर्फ 22 साल थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नांदेड के किनवट इलाके में एक राजमिस्त्री ने फावड़े से युवक के सिर पर हमला किया था. बीच बचाव करने आईं एक महिला भी बुरी तरह घायल हो गईं. घटना के बाद किनवट में तनाव का माहौल है.
इंडिया टुडे से जुड़े कुवरचंद मंडले की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना किनवट शहर से 10 किलोमीटर दूर अंबाड़ी की है. मृतक युवक का नाम वसीम शेख महबूब कुरैशी है. 29 मई को वो राजमिस्त्री उत्तम गणपत भरणे के मकान पर काम करने गया था. इस दौरान दोनों के बीच पानी मांगने को लेकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि राजमिस्त्री ने फावड़े से वसीम के सिर और पेट पर हमला कर दिया. हमले के बाद वसीम की मौत हो गई.
इसी विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंची एक महिला को भी चोट लग गई. महिला को इलाज के लिए तेलंगाना के आदिलाबाद के एक अस्पताल में भेजा गया है.
इधर, मृतक वसीम के परिवार वालों को जब पता चला तो वे उसे लेकर स्थानीय जिला अस्पताल लेकर गए. वहां वसीम के मौत की पुष्टि हो गई. इसके बाद गुस्साए परिवार वालों ने मृतक के शव को किनवट थाने के सामने रख दिया गया और प्रदर्शन करने लगे. परिवार वालों की मांग थी कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- MP: दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, कांग्रेस ने कहा- BJP नेताओं ने भतीजी का यौन उत्पीड़न किया
काफी देर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी वसीम शेख को गिरफ्तार किया और आश्वासन दिया कि वसीम के साथ न्याय होगा. पुलिस इंस्पेक्टर सुनील बिरला ने मीडिया को बताया कि आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक केस भी दर्ज किया है.
वीडियो: सलमान खान के घर फायरिंग करने के आरोपी ने आत्महत्या कर ली