एक ही शख्स कैसे बन गया '50 बच्चों का पापा'? वाराणसी वोटर लिस्ट की असली कहानी अब पता चली
Varanasi Voter Fraud News: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं. चुनाव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ खड़े थे. राय ने ECI और BJP को आड़े हाथों लिया. क्या है पूरा विवाद?