The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • madhya pradesh sagar dalit man murder congress alleges bjp leader for rape

MP: दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, कांग्रेस ने कहा- BJP नेताओं ने भतीजी का यौन उत्पीड़न किया

करीब नौ महीने पहले Madhya Pradesh के Sagar में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसके पहले मृतक की बहन के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न हुआ था. अब मृतक के चाचा और बहन की भी मौत हो गई है. चाचा को पीट-पीटकर मारने का आरोप है. इस मामले पर BJP का भी बयान आया है.

Advertisement
MP Sagar
पिछले साल दलित युवक की हत्या हुई थी. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
28 मई 2024 (Updated: 28 मई 2024, 11:10 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में करीब 9 महीने पहले एक दलित युवक की हत्या का मामला सामने आया था. अब इस मामले में कथित तौर पर राजीनामा पर हस्ताक्षर करवाने के लिए दलित युवक के चाचा की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. साथ ही मृतक को ले जाते समय उसकी भतीजी की एंबुलेंस से गिरकर मौत होने की भी खबर है. इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर दलित युवती का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया X पर अपने आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट किया है. लिखा है,

"मध्य प्रदेश में BJP का जंगलराज. पहले BJP के नेताओं ने एक दलित लड़की का यौन उत्पीड़न किया और फिर उसे धमकाते रहे कि ये बात किसी से मत कहना. डरी-सहमी लड़की ने ये बात अपने परिवार को बताई और फिर तमाम मशक्कत के बाद FIR दर्ज हुई. इसके बाद से BJP के नेता दलित परिवार पर समझौते का दबाव बनाने लगे. जब समझौते के लिए परिवार राजी नहीं हुआ तो लड़की के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जब लड़की की मां बीच-बचाव करने आई तो उसे निर्वस्त्र कर दिया."

कांग्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है,

“दलित लड़की के भाई की हत्या के बाद से BJP नेता परिवार पर समझौते के लिए तमाम दबाव डाल रहे थे. इसे लेकर तीन दिन पहले समझौते के लिए लड़की के चाचा को बुलाया गया और वहां उनकी हत्या कर दी गई. अब खबर है कि दलित लड़की अपने चाचा की लाश को एंबुलेंस में लेकर गांव आ रही थी और रास्ते में एंबुलेंस से गिरकर उसकी मौत हो गई. एक साल के अंदर ही दो हत्या और एक दलित लड़की की संदिग्ध मौत, जिसने BJP नेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.”

इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया गया है. कांग्रेस ने लिखा है,

"आपके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) जंगलराज में सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बेटियों का उत्पीड़न हो रहा है और समझौता न करने पर आपकी पार्टी के लोग हत्या करवा रहे हैं. आपने देश को बेटियों के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित बना दिया है. और हर बार की तरह आप (PM मोदी) इस बार भी दरिंदों के साथ खड़े होंगे- ये देश जानता है."

Priyanka Gandhi ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है,

"मध्य प्रदेश में एक दलित बहन के साथ घटी ये घटना दिल दहला देने वाली है. भाजपा के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े सम्मान के साथ जीवन जिएं, उनकी कहीं कोई सुनवाई हो. दिल्ली में पहलवान बहनें हों, हाथरस-उन्नाव की पीड़िताएं हों या फिर ये भयावह कांड- जहां भी महिला पर अत्याचार हुआ, नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने आरोपियों को ही ​बचाया. जिन बहनों पर अत्याचार हुआ, अगर उन्होंने न्याय मांगा तो उनके परिवारों को तबाह कर दिया गया. देश की महिलाएं अब चुप नहीं बैठने वालीं."

BJP ने कहा- किसी को नहीं छोड़ेंगे 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस के आरोपों पर नरेंद्र सलूजा बोले कि कांग्रेस तो ‘फूट डालो और राज करो’ का खेल कर रही है.

क्या मामला है?

बता दें कि अगस्त 2023 में सागर जिले के खुरई में नितिन अहिरवार नाम के युवक की कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन अहिरवार की बहन के साथ कुछ लोगों ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया था. मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार के ऊपर समझौता करने का दबाव बना रहा था.

ये भी पढ़ें: 'रेप की धमकी मिल रही...', स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी पर गंभीर आरोप लगाए

बताया जाता है कि 25 मई 2024 को लड़की के चाचा राजेंद्र अहिरवार को आरोपी पक्ष ने समझौते के लिए बुलाया था. आरोप है कि वहां उनके साथ मारपीट हुई. SSP लोकेश सिन्हा ने कहा कि दो समूहों के बीच झड़प में घायल होने की वजह से राजेंद्र की मौत हो गई. सागर में पोस्टमार्टम के बाद राजेंद्र की भतीजी अंजना अहिरवार शव को अपने गांव ले जा रही थीं. साथ में परिवार के अन्य लोग भी थे. रास्ते में अंजना एम्बुलेंस से गिर गईं और उनकी भी मौत हो गई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले में तीन मौत के बाद सागर जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की है.

वीडियो: स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी का नाम लेकर रेप की धमकी मिलने की बात कह दी

Advertisement