तेलुगु एक्टर ने कहा 'नहीं जानता कौन हैं एआर रहमान' और बवाल हो गया
काफी बड़े एक्टर हैं वो, जिन्होंने भारत रत्न पर भी विवादित बात कह दी है.
Advertisement

नंदमुरी ने कहा कि वो सिर्फ ऑस्कर ही नहीं बल्कि भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न को भी महत्व नहीं देते हैं.
''मुझे नहीं पता कौन है एआर रहमान. उसने ऑस्कर जीता है लेकिन फिर भी मुझे नहीं पता है कि वो कौन है. वो एक दशक में एक हिट डिलिवर करता है.''कमाल की बात तो ये है कि साल 1993 में आई नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'निप्पू रव्वा' में एआर रहमान ने भी म्यूज़िक दिया था. इस फिल्म में बप्पी लहरी के साथ एआर रहमान ने बैकग्राउंड स्कोर दिया था. बालकृष्ण ने भारत रत्न पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा -
''अगर वो मेरे पिता को भारत रत्न देते हैं तो वो मेरे पिता का नहीं बल्कि उस अवॉर्ड का सम्मान कर रहे हैं. ऐसा कोई अवॉर्ड नहीं है जो मेरे पिता ने अपने जीवनकाल में हासिल न किया हो. तेलुगु सिनेमा में मेरे परिवार के योगदान की भरपाई कोई पुरस्कार नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि भारत रत्न एनटीआर के नाखून के बराबर है.''उनके इस बयान के लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उन्हें दिमाग से हिला हुआ कहा तो किसी ने कहा बालकृष्ण ने अपने पिता का नाम डुबा दिया. एआर रहमान के फैंस ने बालकृष्ण को ट्रोल कर दिया. ट्विटर पर #WhoisBalakrishna ट्रेंड चला दिया. एक ने लिखा,
अगर आपको एआर रहमान के बारे में नहीं पता तो प्लीज़ गूगल पर सर्च कीजिए कि इंडिया में इस समय नंबर वन म्यूज़िक डायरेक्टर कौन है, सैलेरी बेसिस पर भी... उस सर्च में आपको युवन दूसरे या तीसरे नंबर पर मिलेगा. एआर रहमान द प्राइड ऑफ इंडिया.एक बंदा बोला,
एआर रहमान ने ऑस्कर जीतने के बाद तमिल में स्पीच दी थी. उन्होंने वर्ल्ड स्टेज पर पूरे भारत का नाम रोशन किया...मगर तेलुगू के लोग बेकार की एक्शन सीन्स मूवी बनाकर इंडिया को डीफेम कर रहे हैं. आप एआर रहमान को खुद से कम्पेयर नहीं कर सकते.वहीं कुछ यूज़र्स बालकृष्ण के सपोर्ट में उतर आए एक ने लिखा,
इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में एकमात्र एक्टर जिसने क्लास, मास, सोशल, हिस्ट्री, साइंस फिक्शन, फैंटेसी, माइथोल़ॉजिकल और डिवोशनल रोल्स में काम किया. ए मैन विथ गोल्डन हार्ट...एक ने एक्टर सूर्या का वीडियो शेयर किया. लिखा,Only Actor in the history of indian cinema to act in Class,Mass, Social, Historical,Sci Fiction, Fantasy,Mythological & Devotional Roles.. Symbol of Royalty God of Masses A man with golden heart#WhoIsBalakrishna#LegendaryNandamuriBalakrishna pic.twitter.com/H6lV0gq3E0
— kalyan (@Kalyan1405) July 21, 2021
लोग जानना चाहते हैं बालकृष्ण कौन है. आप एक्टर सूर्या से पूछ सकते हैं जो बालकृष्ण को बहुत प्यार करते हैं. सिर्फ वही नहीं ऑडिएंस का शोर भी आपको बता देगा कि बालकृष्ण कौन हैं.एक और बंदे ने लिखा,Tamil people are desperately trying to find out #whoisbalakrishna. Well you can actually ask @Suriya_offl who apparently loves balakrishna a lot. Not only him, the response from the crowd will tell you that he is the #LegendaryNandamuriBalakrishna pic.twitter.com/b2o7B0qWb7 — Boyadu unnadu♂️ (@MCK_NBK) July 21, 2021
बालकृष्ण पहले हीरो थे जिन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 5 करोड़, 15 करोड़ और 20 करोड़ की मूवी दी. और इसलिए हम उन्हें बॉक्स ऑफिस का बोनांज़ा बुलाते हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो बालकृष्ण अपनी तेलुगु फिल्म 'अखंड' की रिलीज़ की तैयारी में जुटे हैं. ये उनका बोयापती श्रीनू के साथ तीसरा कोलैबरेशन है. 'अखंड' का म्यज़िक एसएस थामन ने दिया है. इसमें प्रज्ञा जयसवाल और श्रीकांत भी नज़र आएंगे.NBK Was The First Hero To Introduce First 5cr,15Cr And 20Cr Share Movies To Telugu Film Industry. And This Is Why We Call Him As BoxOffice Bonanza.#LegendaryNandamuriBalakrishna pic.twitter.com/VzcJbcAua0 — ravibalayya (@raviroyal1982) July 21, 2021