The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nandamuri Balakrishna says he ...

तेलुगु एक्टर ने कहा 'नहीं जानता कौन हैं एआर रहमान' और बवाल हो गया

काफी बड़े एक्टर हैं वो, जिन्होंने भारत रत्न पर भी विवादित बात कह दी है.

Advertisement
Img The Lallantop
नंदमुरी ने कहा कि वो सिर्फ ऑस्कर ही नहीं बल्कि भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न को भी महत्व नहीं देते हैं.
pic
मेघना
22 जुलाई 2021 (Updated: 22 जुलाई 2021, 01:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तेलुगू एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण. दिग्गज एक्टर और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के बेटे. खुद भी पॉपुलर एक्टर हैं. अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर अजीब बयान दिया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते एआर रहमान कौन है. सिर्फ यही नहीं उन्होंने भारत के सर्वोच्च सम्मान पुरस्कार भारत रत्न की तुलना भी पिता एनटी रामा राव के नाखूनों से कर डाली है. दरअसल नंदमुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक तेलुगू न्यूज़ चैनल का है. इस वीडियो में नंदमुरी साल 1991 में आई अपनी सुपरहिट साइंस-फिक्शन फिल्म 'आदित्य 369' के बारे में बात कर रहे थे. इस फिल्म में इलयाराजा के संगीत की चर्चा के बाद उनसे एआर रहमान के बारे में बात की गई. इस पर नंदमुरी कहते हैं
''मुझे नहीं पता कौन है एआर रहमान. उसने ऑस्कर जीता है लेकिन फिर भी मुझे नहीं पता है कि वो कौन है. वो एक दशक में एक हिट डिलिवर करता है.''
कमाल की बात तो ये है कि साल 1993 में आई नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'निप्पू रव्वा' में एआर रहमान ने भी म्यूज़िक दिया था. इस फिल्म में बप्पी लहरी के साथ एआर रहमान ने बैकग्राउंड स्कोर दिया था. बालकृष्ण ने भारत रत्न पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा -
''अगर वो मेरे पिता को भारत रत्न देते हैं तो वो मेरे पिता का नहीं बल्कि उस अवॉर्ड का सम्मान कर रहे हैं. ऐसा कोई अवॉर्ड नहीं है जो मेरे पिता ने अपने जीवनकाल में हासिल न किया हो. तेलुगु सिनेमा में मेरे परिवार के योगदान की भरपाई कोई पुरस्कार नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि भारत रत्न एनटीआर के नाखून के बराबर है.''
उनके इस बयान के लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उन्हें दिमाग से हिला हुआ कहा तो किसी ने कहा बालकृष्ण ने अपने पिता का नाम डुबा दिया. एआर रहमान के फैंस ने बालकृष्ण को ट्रोल कर दिया. ट्विटर पर #WhoisBalakrishna ट्रेंड चला दिया. एक ने लिखा,
अगर आपको एआर रहमान के बारे में नहीं पता तो प्लीज़ गूगल पर सर्च कीजिए कि इंडिया में इस समय नंबर वन म्यूज़िक डायरेक्टर कौन है, सैलेरी बेसिस पर भी... उस सर्च में आपको युवन दूसरे या तीसरे नंबर पर मिलेगा. एआर रहमान द प्राइड ऑफ इंडिया.User Tweet
एक बंदा बोला,
एआर रहमान ने ऑस्कर जीतने के बाद तमिल में स्पीच दी थी. उन्होंने वर्ल्ड स्टेज पर पूरे भारत का नाम रोशन किया...मगर तेलुगू के लोग बेकार की एक्शन सीन्स मूवी बनाकर इंडिया को डीफेम कर रहे हैं. आप एआर रहमान को खुद से कम्पेयर नहीं कर सकते.Ar Rahman
वहीं कुछ यूज़र्स बालकृष्ण के सपोर्ट में उतर आए एक ने लिखा,
इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में एकमात्र एक्टर जिसने क्लास, मास, सोशल, हिस्ट्री, साइंस फिक्शन, फैंटेसी, माइथोल़ॉजिकल और डिवोशनल रोल्स में काम किया. ए मैन विथ गोल्डन हार्ट...
एक ने एक्टर सूर्या का वीडियो शेयर किया. लिखा,
लोग जानना चाहते हैं बालकृष्ण कौन है. आप एक्टर सूर्या से पूछ सकते हैं जो बालकृष्ण को बहुत प्यार करते हैं. सिर्फ वही नहीं ऑडिएंस का शोर भी आपको बता देगा कि बालकृष्ण कौन हैं.
एक और बंदे ने लिखा,
बालकृष्ण पहले हीरो थे जिन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 5 करोड़, 15 करोड़ और 20 करोड़ की मूवी दी. और इसलिए हम उन्हें बॉक्स ऑफिस का बोनांज़ा बुलाते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बालकृष्ण अपनी तेलुगु फिल्म 'अखंड' की रिलीज़ की तैयारी में जुटे हैं. ये उनका बोयापती श्रीनू के साथ तीसरा कोलैबरेशन है. 'अखंड' का म्यज़िक एसएस थामन ने दिया है. इसमें प्रज्ञा जयसवाल और श्रीकांत भी नज़र आएंगे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement