The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nana Patekar gets clean chit from Mumbai Police in Tanushree Dutta sexual harassment case

तनुश्री दत्ता सेक्शुअल हैरसमेंट मामले में नाना पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं

सात महीने की छानबीन के दौरान 15 लोगों का बयान लिया जा चुका है.

Advertisement
Img The Lallantop
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर 2008 में उन्हें सेक्शुअली हैरस करने का आरोप लगाया था.
pic
श्वेतांक
16 मई 2019 (Updated: 16 मई 2019, 12:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तनुश्री दत्ता के सेक्शुअल हैरसमेंट का केस पिछले सात महीने से वहीं अटका हुआ है, जहां से शुरू हुआ था. आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में अब तक एक्ट्रेस डेज़ी शाह और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य समेत 15-16 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. लेकिन किसी ने इस घटना के बारे में कुछ नहीं बताया है.
26 सितंबर, 2018 को ज़ूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में 'आशिक बनाया आपने' फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर उन्हें सेक्शुअली हैरस करने का आरोप लगाया था. तनुश्री ने बताया था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज़' (2009) के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना उनके साथ काफी बेतरतीबी से पेश आए थे. उन्होंने पहले उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की और फिर कोरियग्राफर्स को हटाकर खुद ही तनुश्री को डांस सिखाने लगे. एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत फिल्म के प्रोड्यूसर्स से भी की लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. बाद में जब वो अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगीं, तब उनके साथ हिंसा करने की भी कोशिश की गई. तनुश्री दत्ता का वो इंटरव्यू आप नीचे देख सकते हैं:

तनुश्री इस बारे में 2008 में भी बात कर चुकी हैं. तब नाना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके आरोपों का जवाब दिया और कहा था-
''मुझे नहीं पता ये बच्ची (तनुश्री दत्ता) ऐसा क्यों बोल रही है. मैंने कहा मुझे नाचना नहीं आता इसलिए रिहर्सल थोड़ी ज़्यादा लगेगी. आप जाकर वैन में बैठो, हमारा हो जाएगा, तो आपको बुला लेंगे. इसके बाद वो बाहर ही नहीं आई.''

जब 2018 में इसी के साथ मीटू जैसा कैंपेन शुरू हुआ था, जिसमें कई बड़े नाम आए. लेकिन तब भी नाना ने कहा कि जो बात उन्होंने दस साल पहले कही थी, वही बात वो फिर से कहेंगे. क्योंकि इतने सालों में न सच्चाई बदली है, न उनका बयान.
2018 में मुंबई के ओशिवाड़ा थाने में दर्ज हुआ ये केस आगे ही नहीं बढ़ पा रहा था. मिड-डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक तनुश्री ने जो भी मामला बताया है, उसका कोई गवाह नहीं मिला है. पुलिस ने घटना के वक्त सेट पर मौज़ूद कई 15-16 लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर चुकी है. लेकिन ये लोग जो कहानी बता रहे हैं, वो तनुश्री दत्ता के आरोपों से कहीं मेल नहीं खाती. सबका एक ही कहना है कि ये बात इतनी पुरानी है कि उन्हें उस दिन के बारे में ज़्यादा कुछ याद ही नहीं है. बस इतना याद है कि शूटिंग में बहुत देर हो रही थी.

2008 में गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद नाना और तनुश्री दत्ता.
2008 में गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद नाना और तनुश्री दत्ता.
नाना के गुनाहों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है. इस खबर के बाद तनुश्री दत्ता ने उन 15 लोगों के बारे में जानकारी मांगी हैं. उनका मानना है कि ये नाना की साइड के लोग हैं, इसलिए वो उनके आरोपों को गलत बता रहे हैं. तनुश्री ने मिड-डे से बात करते हुए आगे कहा-
''मेरे पास सबूत नहीं हैं, इस बात को साबित करने के लिए मेरा सेक्शुअल हैरसमेंट हुआ है. कई बार हैरसमेंट के मामले में सच्चाई कोर्ट में साबित करना मुश्किल हो जाता है. पुलिस भी इस मामले में बहुत धीमी छानबीन कर रही थी. वो सिर्फ उन लोगों के बयान ले रही थी, जिनके सामने ये सबकुछ हुआ और उन्होंने मेरी मदद नहीं की. उन्होंने तब नहीं बोला, तो क्यों बोलेंगे. इन लोगों की मानसिकता ऐसी है कि एक क्रिमिनल को बचाने के लिए वो एक महिला को गलत साबित कर देंगे. कुछ लोग इस मामले में मेरा समर्थन में आगे आए लेकिन नाना के लोगों ने उन्हें फोन कर धमकी दे दी. इससे डरकर उन लोगों ने अपने पांव पीछे खींच लिए. फिर भी मुझे भरोसा है कि आरोपी को एक दिन सज़ा ज़रूर मिलेगी. क्योंकि मैं ये लड़ाई सिर्फ अपने लिए नहीं लड़ रही, बल्कि उन लोगों के लिए लड़ रही हूं, जो चुप-चाप ये सब सहते रहते हैं.''
तनुश्री के लगाए आरोपों की वजह से नाना पाटेकर को फिल्म 'हाउसफुल 4' से निकाल दिया गया था. पिछली बार वो रजनीकांत के साथ फिल्म 'काला' में नज़र आए थे. आने वाले दिनों नाना प्रकाश राज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'तड़का' में नज़र आएंगे, जो 2011 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म 'सॉल्ट एंड पेपर' की रीमेक है. इसे ज़ी के स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज़ किया जाना है.


वीडियो देखें: मी टू में नाम आने वाले लोगों पर आरोप और उनकी सफाई

Advertisement