जेल में 'मौज काट रहा' हत्या का आरोपी एक्टर, VIP सुविधा मिलने की तस्वीर वायरल
Renukaswamy Murder Case केस में कन्नड़ एक्टर Darshan Thoogudeepa जेल में है. दर्शन पर अपने एक फैन की हत्या कराने का आरोप है.

रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renukaswamy Murder Case) में आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा जेल में है. इस बीच खबर है कि दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) को जेल में ‘VIP सुविधा’ मिल रही है. आरोपी एक्टर को बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रखा गया है. आरोपी एक्टर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस तस्वीर के आधार पर दावा किया जा रहा है कि जेल में आरोपी दर्शन को ‘VIP ट्रीटमेंट’ मिल रहा है. फिलहाल प्रशासन ने मामले में शीर्ष अधिकारियों को तलब किया है.
वायरल फोटो में ‘आराम फरमाता’ दिखा आरोपीइंडिया टुडे की अनघा और नागार्जुन द्वारकानाथ की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी एक्टर दर्शन थुगुदीपा की एक फोटो अधिकारियों को मिली. बिना तारीख वाली वायरल फोटो में एक्टर तीन अन्य लोगोें के साथ जेल के अंदर पार्क जैसी जगह पर बैठे कुछ पीता हुआ नजर आ रहा है. हाथ में सिगरेट भी दिख रहा है. आरोपी दर्शन के साथ काली टी-शर्ट पहने दिख रहे व्यक्ति को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विल्सन गार्डन नागा बताया जा रहा है.
जेल के अधिकारियों को जैसे ही मामले पता चला जिम्मेदार अधिकारियों को तलब किया गया. इस बात की जांच की जा रही है कि जेल में कैदियों को इतनी छूट कैसे मिल रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Renuka Swamy मर्डर केस की ये बातें दहला देंगी, आरोपी एक्टर दर्शन के मैनेजर ने भी सुसाइड कर ली
बता दें कि दर्शन पर अपने एक फैन रेणुका स्वामी की हत्या कराने का आरोप है. रेणुका स्वामी के पिता शिव गौड़ा ने राज्य सरकार से एक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वायरल फोटो पर उन्होंने कहा,
"जब दर्शन ने जेल में रहते हुए घर के बने खाने की मांग की, तब उसे इसकी मंजूरी नहीं दी गई. हमें पुलिस और न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. मैं पूरी तरह से हैरान हूं कि ये कैसे हुआ. मैं सरकार से जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं."
उन्होंने आगे अपने बेटे की हत्या के मामले में CBI जांच की मांग करते हुए कहा,
एक्टर पर अपने ‘फैन’ की हत्या कराने का आरोप“उसे (दर्शन को) अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है कि उसने कोई गलती की है. इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए, ताकि मेरे बेटे को इंसाफ मिल सके.”
बीती 9 जून, 2024 को 33 साल के रेणुका स्वामी का शव बेंगलुरु में एक फ्लाईओवर के पास मिला था. रेणुका स्वामी बेंगलुरु से 200 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक मृतक रेणुका स्वामी एक्टर दर्शन थुगुदीपा का बहुत बड़ा फैन था. कथित तौर पर इसी के चलते एक्टर दर्शन ने उसकी हत्या करवाई थी.
इस मामले में दर्शन थुगुदीपा और पवित्रा सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में 21 अगस्त को बेंगलुरु की एक कोर्ट ने दर्शन, पवित्रा और अन्य की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ाई है.
वीडियो: कोलकाता रेप और मर्डर केस: प्रदर्शनकारियों पर पत्थरबाजी किन लोगों ने की?