The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Munger BJP OBC Morcha leader Arun Yadav and his wife Preeti died bihar news

बिहार: BJP नेता ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर सुसाइ़ड कर ली!

पत्नी ने मेयर चुनाव के प्रचार में जाने से मना कर दिया था. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी.

Advertisement
Munger BJP leader Arun Yadav and his wife
मुंगेर के बीजेपी नेता अरुण यादव और उनकी पत्नी प्रीति ( आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
17 जून 2022 (Updated: 17 जून 2022, 01:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) के मुंगेर में भाजपा (BJP) नेता अरुण यादव और उनकी मेयर प्रत्याशी पत्नी प्रीति का शव उनके घर के बेडरूम से बरामद किया गया है. इस मामले की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि मुंगेर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के नेता अरुण यादव ने पत्नी की हत्या की और फिर सुसाइड कर ली.

बेडरूम में मिले शव

इंडिया टुडे से जुड़े गोविंद कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता अरुण यादव ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद बीजेपी नेता ने सुसाइड कर ली. ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा मोहल्ले का है. यहां भाजपा नेता बड़ा बाबू के नाम से चर्चित अरुण यादव के घर से गोली चलने की आवाज आई थी. गोली की आवाज सुन लोग उनके घर पहुंचे, तो बेडरूम अंदर से बंद था. इसके बाद लोगों ने खिड़की से झांककर देखा, तो दोनों पति-पत्नी के शव पड़े हुए थे.  

ऐसा बताया जा रहा है कि प्रीति ने मेयर चुनाव के प्रचार में जाने से मना कर दिया था. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. अरुण यादव अपनी पत्नी को इस बार मुंगेर नगर निगम के होने वाले चुनाव में मेयर प्रत्याशी के तौर पर लाए थे. 

चुनाव प्रचार में जुटे थे पति-पत्नी

चुनाव की डेट की घोषणा के बाद से वो लगातार क्षेत्र में जनता से मिलजुल रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण यादव पिछले तीन दिनों से अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे, लेकिन तेज धूप और गर्मी की वजह से पत्नी प्रचार में नहीं जाना चाहती थीं और इसी बात को लेकर बुधवार, 15 जून से दोनों में टेंशन थी. वहीं, मृतक के चाचा सत्यनारायण यादव ने बताया कि कथित हत्या और सुसाइड के पीछे का कारण समझ नहीं आ रहा है.

इस मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर टीम पहुंची. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दो देसी कट्टे बरामद किए है. कमरे से पति-पत्नी के शव बरामद हुए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. घटना किस वजह से हुई, इसकी छानबीन जारी है. 

Advertisement