The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mumbai woman biker threatens abuses bandra worli sea link police if narendra modi calls case viral video

'हाथ काट दूंगी, मोदी को फोन कर...', बिना हेलमेट बाइक दौड़ा रही महिला की ऐंठ देख पब्लिक भड़की

नौकर नहीं हूं तेरी... ठोक कर निकल सकती हूं... हाथ काटकर तेरे हाथ में रख दूंगी... तेरे को ठोककर निकल जाऊंगी... हिम्मत नहीं है तेरी रोकने की.

Advertisement
mumbai lady biker viral video
घटना 15 सितंबर की है लेकिन इसका वीडियो 24 सितंबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
25 सितंबर 2023 (Updated: 25 सितंबर 2023, 07:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई पुलिस ने 26 साल की एक फीमेल बाइकर के खिलाफ पुलिसकर्मी से बदतमीजी करने, धमकी देने और हाथापाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. आरोपी महिला पहले मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक (Bandra-Worli Sea Link) पर बिना हेलमेट के स्पीड में बाइक चला रही थी, जब पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका तो महिला ने चिल्लाकर कहा- ‘अगर नरेंद्र मोदी का फ़ोन आएगा, गाड़ी बंद करने के लिए कहेंगे तो गाड़ी बंद कर दूंगी मैं. फ़ोन करो नरेंद्र मोदी को.’ 

घटना 15 सितंबर की है लेकिन इसका वीडियो 24 सितंबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में महिला ने क्या कहा? 

इंडिया टुडे के संवाददाता दिपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम नूपुर मुकेश पटेल है. 15 सितंबर को महिला बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर बाइक से जा रही थी. उसने हेलमेट नहीं पहना था. बाइक स्पीड में थी. उसी दौरान पुलिसकर्मी ने महिला को रोका. इस पर महिला बुरी तरह भड़क गई और अंट-शंट बातें करने लगी.

वायरल वीडियो में कुछ ऐसी बातें कही गई हैं, जिनकी वजह से हम वीडियो स्टोरी में नहीं लगा सकते हैं. वीडियो में महिला अपनी बाइक से उतरने से इनकार कर रही है और कह रही है,

"बिल्कुल नहीं हटूंगी. नौकर नहीं हूं तेरी. टैक्स भरती हूं. मेरा हक़ है यहां खड़े रहना. अगर नरेंद्र मोदी का फ़ोन आएगा, गाड़ी बंद करने के लिए कहेंगे तो गाड़ी बंद कर दूंगी मैं. फ़ोन करो नरेंद्र मोदी को.

 

बैठना है तो पीछे बैठ जाओ. ये गाड़ी अब डायरेक्ट दिल्ली में रुकेगी. उससे पहले नहीं रुकेगी.

 

ठोक कर निकल सकती हूं मैं. वैसे ही क्रिमिनल हूं. क्या फर्क पड़ता है. नहीं निकलूंगी मैं यहां से. धूप में खड़ा करो. जाओ. छूना नहीं हाथ काट दूंगी मैं. हाथ काटकर तेरे हाथ में रख दूंगी ***. प्रशासन पुलिस पर मुझे रत्ती भर भरोसा नहीं है.

 

गाड़ी रुकेगी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज. अब बताना. गवर्नमेंट ऑफ भारत बाइक पर लिखा नहीं है. लेकिन गवर्नमेंट ऑफ भारत हूं मैं. हक़ मांगने आई हूं. दया नहीं चाहिए तेरी. गंवार. 5 मिनट रुकूंगी. जैसे ही 1 बजकर 5 मिनट होगा, तेरे को ठोककर निकल जाऊंगी. आर्किटेक्ट नूपुर पटेल. अपने खुद के ऑफिस जा रही हूं. हिम्मत नहीं है तेरी रोकने की."

वीडियो देख कई लोगों को महिला पर गु्स्सा आया तो किसी ने उसकी मानसिक स्थिति की चिंता की. मोहसिन खान नाम के यूजर ने एक X पोस्ट पर अफसोसनाक इमोजी लगाते हुए ये कॉमेंट किया,

"मेरे ख्याल से ये किसी मेंटल कंडीशन से गुजर रही है."

वहीं तौसिफ जिया नाम के यूजर ने कहा,

"पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके ठीक किया. उनके लिए सम्मान, ये बहुत कठिन काम है."

पुलिस ने क्या किया?

जैसा की हमने आपको बताया ये घटना 15 सितंबर की है. 15 सितंबर को पुलिस ने महिला को CrPC की धारा 41A के तहत नोटिस दिया. FIR दर्ज की,  महिला का बयान लिया और उन्हें जाने की अनुमति दे दी. 

ये भी पढ़ें: बाइक पर स्टंट कर रहा था फेमस यूट्यूबर, बैलेंस बिगड़ने से भयानक एक्सीडेंट, CCTV वायरल

वीडियो: अमिताभ बच्चन ने बाइक वाली घटना पर कहा कि कहीं गए नहीं, सिर्फ फोटो खिंचाई

Advertisement