The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mumbai posters praising underworld don chhota rajan police removed photos went viral on social media

गैंगस्टर छोटा राजन का बड़ा पोस्टर लगा हैप्पी बर्थडे कहा, पुलिस ने 'गिफ्ट' दे दिया!

छोटा राजन के जन्मदिन पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया था.

Advertisement
viral photo of poster of chhota rajan
वायरल पोस्टर की फोटो (दाएं) और छोटा राजन के जन्मदिन पर केक काटता निलेश पराड़कर (दाएं) (साभार: ANI)
pic
आयूष कुमार
15 जनवरी 2023 (Updated: 15 जनवरी 2023, 05:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किसी एक्टर या नेता के जन्मदिन पर अकसर उनके फैंस और समर्थक खूब पार्टियां करते हैं. कहीं-कहीं मिठाई बांटी जाती है, तो कहीं पटाखे जलाए जाते हैं. लेकिन मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां किसी एक्टर या नेता नहीं बल्कि गैंगस्टर छोटा राजन (Chhota Rajan) के जन्मदिन पर कुछ लोगों ने सड़क किनारे एक बड़ा सा पोस्टर लगा कर उसे बधाई दी. कुछ ही देर में इस पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर तैरने लगीं. बात पुलिस तक पहुंची. पुलिस हरकत में आई और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.  

जानकारी के मुताबिक ये मामला मुंबई के मलाड इलाके का है. बताया जा रहा है कि मलाड के सबअर्बन इलाके में ये पोस्टर 13 और 14 जनवरी की दरमियानी रात ही लगाए गए थे. इन पोस्टरों में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की एक बड़ी तस्वीर छपी थी. और उसमें लिखा गया था कि 

"छोटा राजन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 14 जनवरी की शाम 6 बजे कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है."

यही नहीं पोस्टर में नीचे नाम के साथ आयोजकों की फोटो भी छपी है. वायरल तस्वीर के मुताबिक पोस्टर को‘सीआर सामाजिक संगठन’ महाराष्ट्र द्वारा लगाया गया था. पोस्टर लगाए जाने के बाद इसकी जानकारी ठाणे नगर निगम को हुई तो नगर निगम की टीम ने इसे हटा दिया. और कबड्डी का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया. साथ ही इस मामले पर पुलिस भी फौरन ही एक्टिव हो गई है और 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मामले में मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक इस मामले में निलेश पराड़कर नाम के व्यक्ति ने छोटा राजन के जन्मदिन पर केक भी काटा. 

फिलहाल पुलिस ने निलेश पराड़कर को गिरफ्तार कर लिया है. आज कोर्ट में उसकी पेशी होगी. 

बता दें कि छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकल्जे है. वह मूल रूप से चेंबूर का रहने वाला है. करीब चार साल पहले उसे मलेशिया से डिपोर्ट किया गया था. उन्हें हाल ही में पत्रकार जे डे की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद से वह जेल में है. छोटा राजन एक समय दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड माना जाता था. हालांकि 1993 के बाद वो दाऊद से अलग हो गया. और उसने अपनी अलग गैंग बना ली. छोटा राजन पर 70 मर्डर के केस दर्ज हैं.

वीडियो: ट्रेन लेट होने की इतनी खुशी! वायरल वीडियो में प्लेटफॉर्म पर डांस करते दिखे यात्री

Advertisement