मुंबई पुलिस ने विक्ट्री परेड में बचाई महिला की जान, वीडियो देख लोग बोले इन्हें वीरता पुरस्कार मिलना चाहिए
Victory Parade के दौरान Mumbai Police के एक जवान ने महिला की जान बचाई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर viral है.

T20 वर्ल्ड कप (T 20 World Cup 2024) की खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया की घर वापसी हुई. और उनकी शान में 4 जुलाई को मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री मार्च (Marine Drive Victory Parade) भी निकाला गया. इस विक्ट्री मार्च के अलग-अलग नज़ारे हमें अपनी स्क्रीन पर देखने को मिले. जैसे कई फैंस गाड़ियों की छत पर चढ़े हुए थे, तो कुछ पेड़ों पर चढ़े हुए थे. और जो कहीं नहीं चढ़ पाए वो मरीन ड्राइव पर खड़े हो कर नज़ारे देख रहे थे. इस बीच एक महिला की तबीयत बिगड़ गई. भीड़ ज्यादा होने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. तब मुंबई पुलिस के एक जवान ने उनकी जान बचाई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मुंबई पुलिस ने इस पूरी घटना की जानकारी ट्वीट कर बताई है. उन्होंने बताया,
विक्ट्री मार्च के दौरान मरीन ड्राइव पर लाखों की तादाद में लोग जमा हुए थे. इस बीच एक महिला बेहोश हो गई. जिसे मुंबई पुलिस के जवान सईद सलीम पिंजारी ने कंधे पर लादकर भीड़ से बाहर निकाला.

बाद में मुंबई पुलिस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सईद सलीम पिंजारी का एक वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में सईद ने पूरी घटना को एक्सप्लेन किया. सईद बताते हैं,
महिला की स्थिति देख मैं उन्हें एम्बुलेंस तक ले गया. साथ ही पानी और चॉकलेट भी ऑफर की. सईद ने आगे बताया, ये सब हमारे ट्रेनिंग का नतीजा है कि ड्यूटी पर रहते हुए एक महिला की मैं जान बचा पाया. मुझे गर्व है कि मैं मुंबई पुलिस का हिस्सा हूं.
सईद सलीम पिंजारी की इस बहादुरी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. महिला को भीड़ के बीच से बचाकर निकालने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देख अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं. जैसे एक यूजर ने लिखा,
इन्हें राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार देना चाहिए

एक यूजर मुंबईकर अंदाज में लिखा,
तुम बहुत मस्त काम करता है सईद भाई!

बाकि यूजर मुंबई पुलिस कमेंट बॉक्स में जमकर तारीफ करते नज़र आए. वैसे आपको ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताइए. और ऐसी ही वायरल ख़बरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.
ये भी पढ़ें: मुंबई में हो सकता था हाथरस जैसा हादसा, Team India की विक्ट्री परेड में 9 फैन्स घायल हुए
वीडियो: ‘महाभारत’ में कृष्ण का रोल करने वाले नीतीश ने 'कल्कि 2' में प्रभास के किरदार पर क्या भविष्यवाणी की है?