The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mumbai Police passport verification system hacked and hacker verified three passports

मुंबई पुलिस का पासपोर्ट वेरिफिकेशन सिस्टम हैक कर लिया, तीन पासपोर्ट वेरिफाई कर लिए

जिस दिन पासपोर्ट वेरिफाई हुए, उस दिन छुट्टी की वजह से ऑफिस बंद था. मामले में FIR हो गई है.

Advertisement
Mumbai Police passport verification system hacked
पुलिस ऑफिस का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. (सांकेतिक तस्वीर: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
12 अक्तूबर 2022 (Updated: 12 अक्तूबर 2022, 07:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खबर आई है कि हाल में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का पासपोर्ट वेरिफिकेशन (Passport Verification) सिस्टम हैक हो गया था. हैकर ने एक अधिकारी की आईडी से लॉग-इन कर तीन पासपोर्ट का वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर दिया. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस ऑफिस का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के ऑनलाइन पासपोर्ट वेरिफिकेशन सिस्टम हैक होने की ये घटना 24 सितंबर की है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई पुलिस की स्पेशल ब्रांच (2) के पासपोर्ट ब्रांच में तैनात एक पुलिस अधिकारी के लॉग-इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल किया था. इस दिन स्पेशल ब्रांच (2) ऑफिस सरकारी छुट्टी के कारण बंद था. 

पासपोर्ट के लिए एप्लिकेशन में पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर डिटेल देने के बाद लोकल पुलिस की तरफ से वेरिफिकेशन होता है और पुलिस की वेरिफिकेशन रिपोर्ट (PVR) स्पेशल ब्रांच (2) में सबमिट की जाती है. यहां फिर वेरिफिकेशन की समीक्षा होती है और वेरिफिकेशन टिक दिया जाता है. फिर आगे वो एप्लिकेशन रीजनल पासपोर्ट ऑफिस भेजा जाता है, जहां ये तय होता है कि पासपोर्ट दिया जाना है या नहीं.

सरकार ने बनाया था वेरिफिकेशन सिस्टम

इसके लिए केंद्र सरकार ने एक ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया है और पासपोर्ट ब्रांच में तैनात सभी अधिकारियों के लिए एक लॉग-इन आईडी बनाई है, जो वेरिफिकेशन का काम करते हैं. हैकर इन्हीं अधिकारियों में से किसी एक अधिकारी का लॉग-इन आईडी और पासवर्ड पाने में कामयाब रहा. 

हैकर ने सिस्टम में लॉग इन किया. फिर तीन व्यक्तियों के वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर दिया. वेरिफिकेशन के ये तीनों केस अलग थाने के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. एक एंटोप हिल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में, एक चेंबूर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में और एक तिलक नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में.

इस घटना के सामने आने के बाद एहतियाती कदम उठाए गए हैं. स्पेशल ब्रांच (2) में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर की शिकायत पर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में 7 अक्टूबर को एक FIR दर्ज कर ली गई. पुलिस ने ऑफिस के CCTV कैमरे चेक किए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

वीडियो- UP ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट हैक कर किसने 15 लाख का चालान डिलीट मार दिया?

Advertisement