सेल्फी लेने के चक्कर में समंदर में गिरी लड़की
दोस्त को बचाने समंदर में पीछे से कूदा लड़का भी लापता.
Advertisement

फोटो - thelallantop
जरा सी लापरवाही. परेशानी घरवालों को झेलनी पड़ रही होगी. मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड के पास शनिवार सुबह एक लड़की समंदर में गिर गई. बताते हैं सेल्फी ले रही थी, जब ये हादसा हुआ. साथ में एक लड़का भी था. वो भी अपनी दोस्त को बचाने के लिए समंदर में कूद पड़ा. दोनों सुबह से लापता हैं. ढूंढने का काम शुरू हो गया है.
बताते हैं कि ये लोग बांद्रा बैंडस्टैंड पिकनिक मनाने गए थे. तभी ये हादसा हुआ.
https://twitter.com/ANI_news/status/685727123382923264