The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mukesh Sahani Father Murder in Darbhanga Home Jitan Sahani VIP

VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या, जांच के लिए बनाई गई SIT

Mukesh Sahani के पिता Jitan Sahani की हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी.

Advertisement
Mukesh Sahani Father
दरभंगा में मुकेश सहनी के पिता की हत्या. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे/पुष्य मित्र)
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
16 जुलाई 2024 (Updated: 16 जुलाई 2024, 04:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार की राजनीति में सक्रिय मुकेश सहनी के पिता की हत्या (Mukesh Sahani Father Dead) कर दी गई है. दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने उनके पिता जीतन सहनी की हत्या की पुष्टि की है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जीतन सहनी का घर बिहार के दरभंगा के सुपौल बाजार के पास अफजला पंचायत में है. सहनी इस घर में अकेले रहते थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जीतन सहनी का शव उन्हीं के घर में क्षत-विक्षत हालत में मिला है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से उनकी हत्या की है.

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि शुरूआती जांच में मामला चोरी का लगता है.

Mukesh Sahani Father Killed
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की फाइल फोटो. (क्रेडिट: पुष्य मित्र, मई 2024)
SIT करेगी जांच

मुकेश सहनी के पिता की हत्या की जांच के लिए SSP ने SIT का गठन किया है. SP (ग्रामीण) इसका नेतृत्व करेंगे. इस टीम में SDPO बिरौल और SHO बिरौल भी शामिल हैं. हत्या के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. सहनी के पिता जिस घर में रहते थे, उसके आसपास लोगों की भीड़ लग गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पताल में दिन-दहाड़े मरीज की गोली मारकर हत्या, डॉक्टर्स ने हड़ताल की घोषणा की

हत्याकांड के वक्त मुकेश सहनी मुंबई में थे. घटना की खबर जानने के बाद वो पटना के लिए निकल गए. कुछ ही देर पहले वो बिहार पहुंचे.  मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है, "मैं बाहर था जब यह हुआ. मैं अभी पहुंचा हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है. राज्य के तमाम नेताओं से बातचीत हुई है और सभी ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें और दोषियों को सज़ा दी जाए... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है. उन्होंने कहा है कि वे अपने स्तर से इस घटना को देख रहे हैं."

मुकेश सहनी बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. बिहार में उनकी पहचान ‘सन ऑफ मल्लाह’ के तौर पर है. सहनी बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बीते लोकसभा चुनाव में भी वो चर्चा में रहे. चुनाव के पहले ही वो INDIA गठबंधन में शामिल हो गए थे. उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया. राजनीति में आने से पहले वो मुंबई में फिल्मों के सेट डिजाइन किया करते थे.

वीडियो: 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी महल वाली बस लेकर आरक्षण मांग रहे

Advertisement