The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mother reunites with son after he wakes up from 16 day coma breaks my heart says internet video viral

16 दिन बाद कोमा से बाहर आए बेटे के सामने जब मां आई, ये Video देख दुनिया रोई!

बच्चे को जन्म से ही खतरनाक स्किन बीमारी थी.

Advertisement
mother reunites with son after
इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
28 जून 2023 (Updated: 28 जून 2023, 03:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

16 दिन के कोमा के बाद बच्चे को होश आया और फिर वो अपनी मां से मिला. बच्चे का नाम गुई है. उसे जन्म के समय डिस्ट्रोफिक एपिडर्मोलिसिस बुलोसा नाम की स्किन की एक बीमारी थी. बीमारी के चलते बच्चा 16 दिन तक कोमा में था और जब होश आया तो सबसे पहले वो अपनी मां से मिलना चाहता था. जैसे ही उन दोनों ने एक-दूसरे को देखा तो पहले गले लगे और फिर फूट-फूटकर रोने लगे. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो को सोशल मीडिया पर goodnews_movement नाम के चैनल ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां को जैसे ही पता चलता है कि उनके बच्चे को होश आ गया है तो वो दौड़कर हॉस्पिटल के कमरे के अंदर जाती हैं. बच्चा मां को देखकर रोने लग जाता है. दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर रोने लग जाते हैं. जोर-जोर से. वीडियो देखकर शायद आप भी इमोशनल हो जाएं. और आपकी आंखें भी भर आएं. 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोग इसे देखकर भावुक हो गए.

वीडियो के कॉमेंट्स में एक सरिता नाम की यूजर ने लिखा,

“अपनी मां को देखकर बच्चा जैसे ही रोने लगा तो उस पल ने मेरे दिल को दो टुकड़ों में तोड़ दिया. इस पूरे परिवार के लिए मैं प्रार्थना करती हूं.”

 

एक अन्य यूजर ने लिखा, 

"छोटे बच्चे को रोता हुए देखकर मेरा दिल टूट गया"

मां बेटे के प्यार की एक और कहानी

मां बेटे के प्यार से जुड़ा एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर wils_pat नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में मां बेटे बाइक पर बैठे हैं. बेटा बाइक चला रहा है. मां पीछे बैठी हैं. बारिश हो रही है. दोनों के पास बारिश से बचने के लिए रेनकोट या छाता नहीं है. लेकिन, मां ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया. मां ने बेटे को बारिश से बचाने के लिए जो हाथ में पैकैट था उसी से बेटे का सिर ढंक दिया. लेकिन खुद भीगती रहीं. वीडियो को शेयर करते हुए विलियम पैट्रिक ने लिखा, “आज ये देखा, मां की जगह कोई क्यों नहीं ले सकता है.”

वीडियो को अभी तक 29 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. आपको ये दोनों वीडियो कैसे लगे, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'मेरा दिल ये पुकारे वाली' वाली आयशा की मौत की ख़बर झूठी, पाकिस्तानी वायरल टिकटॉकर है ज़िंदा

Advertisement