The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • momo shop offers rs 25000 salary helper job public says better package than college

मोमोज बेचने वाले ने वेकेंसी निकाली, सैलरी जानकर पूरा इंटरनेट अप्लाई करने दौड़ पड़ा!

एक मोमोज की दुकान पर एक हेल्पर और कारीगर की जरूरत है. इस काम के लिए ऑफर की जा रही सैलरी कई कंपनियों से बेहतर है.

Advertisement
momo shop offers rs 25000 salary helper job
लोग बोले- 'TCS से भी बढ़िया ऑफर'. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
10 अप्रैल 2024 (Updated: 10 अप्रैल 2024, 11:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई यही चाहता है कि उनकी जल्द नौकरी लगे और बढ़िया पैकेज मिले. लेकिन जब नौकरी मिलती है, तब सैलरी की असलियत भी सामने आ जाती है. कई कर्मचारियों को लगता है कि उनकी तनख्वाह टैलेंट के हिसाब से बहुत कम है. वहीं हाल ही में एक मोमोज की दुकान पर निकली वेकेंसी के लिए ऑफर की जा रही सैलरी सोशल मीडिया पर छा गई है. मोमोज की इस दुकान पर एक हेल्पर की जरूरत है. और दुकानदार इसके लिए अच्छी-खासी तनख्वाह देने के लिए तैयार है. यकीन मानिए, हेल्पर का पैकेज जानकर आपके भी तोते उड़ जाएंगे.

वैसे भी भारत में मोमोज का क्रेज किसी से नहीं छिपा. इसका नाम सुनकर ही मन करता है लाल-लाल तीखी चटनी के साथ गप-गप खा जाओ बस! सुनते हैं मोमोज का छोटा-मोटा स्टॉल लगाने वाले भी नौकरीपेशा लोगों से ज्यादा पैसा कमा लेते हैं. X पर अमृता सिंह नाम की यूजर ने एक मोमोज वाले की दुकान का विज्ञापन शेयर किया है. 

अमृता सिंह ने लिखा,

"अरे ये क्या. मोमोज की ये दुकान तो भारत के औसत कॉलेज से भी बेहतर पैकेज ऑफर कर रही है."

फोटो शेयर किए जाने के बाद @MartianLives नाम की यूजर ने लिखा,

"उस नौकरी के लिए आपको जो कौशल चाहिए, वो भी ज्यादातर कॉलेजों में नहीं सिखाया जाता है."

पीयूष नाम के यूजर ने लिखा,

“कुछ नहीं हुआ तो यहां काम कर लेंगे, फ्री में खाना भी होगा.”

काशी नाम के यूजर ने लिखा,

“ये लोग TCS से भी बढ़िया ऑफर दे रहे हैं.”

@VelliJanta9211 ने यूजर ने दुख जताते हुए लिखा,

“दो साल से जॉब कर रहा हूं. पहली तनख्वाह 10 हजार थी. इस ऐड को देखकर लग रहा है कि मोमोज की दुकान से ही शुरुआत करनी चाहिए थी.”

अमृता सिंह ने जिस मोमोज की दुकान के लिए हेल्पर के लिए खाली पद के ऐड को शेयर किया है. इस ऐड में दुकान की लोकेशन के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है, लेकिन विज्ञापन में साफ-साफ लिखा है कि एक हेल्पर और कारीगर की जरूरत है. इसके लिए 25 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मेट्रो में मजदूर गया तो बाहर निकाल दिया? तस्वीर पर दावे आए तो अधिकारियों ने ये बताया

Advertisement