दुनिया में हिंदुओं जैसी कोई हिजड़ा कौम नहीं: गिरिराज सिंह
मंत्री गिरिराज सिंह का वीडियो आया है. हर बार की तरह नया बयान, विद पुराने तेवर (घटिया)..
Advertisement

फोटो - thelallantop
किसी भी कौम का सबसे सही इस्तेमाल अगर किसी ने किया है, तो वो कुछ नेता हैं. धर्म का 'फायदा' कैसे उठाना है, ये वो बखूबी जानते हैं. हर बात पर लोगों को पाकिस्तान भेजने की ख्वाहिश रखने वाले मोदी सरकार के मंत्री और नवादा से सांसद गिरिराज सिंह का ताजा मगर घटिया बयान मार्केट में आया है.
बकौल गिरिराज सिंह,
ये वीडियो कोबरा पोस्ट ने फेसबुक पर अपलोड किया है. वीडियो किस तारीख का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पर इत्ती क्लीयर है कि हाल ही का है. क्योंकि इसमें गिरिराज सिंह बिहार में पाकिस्तान के झंडे लहराने का जिक्र कर रहे हैं. गिरिराज सिंह के बयान से क्लीयर है कि वो 'हिंदू चेतना 'को जगाने.. सॉरी भड़काने का काम कर रहे हैं. अभी तक गिरिराज सिंह की तरफ से मामले में कोई सफाई नहीं आई है. शायद वो कहीं किसी और धर्म को कोई उपाधि देने में बिजी हैं. उनका ये वीडियो देख लो.'हिंदू. हिंदू सा हिजड़ा तो कोई कौम ही नहीं है. हिंदू होता तो #####&&&* पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे कोई लगाता. पटना के करगिल चौक पर. एक-एक ढेला मार-मारके मार देता. हैं कुछ लड़के जिनके पास सेंटीमेंट हैं. वो सेंटीमेंट हैं, तभी जीवित हैं. सेंटीमेंट वाले 20 फीसदी लोग हैं इस देश के अंदर. और देखिए न, भोजपुर में 7 मस्जिद बनी हुई हैं. 28 दुकानों को आरा मेें किरोसिन छिड़क के आग लगा दी पुलिसवालों के सामने. बड़ा-बड़ा घर वहां हिंदू का था. कोई निकलकर नहीं आया. हिंदू को अभी क्या हुआ है. अभी 20 साल और देख लें जब दुर्गति होगी. इनकी बेटी को ले जाएंगे, तब ये गाली देंगे. ये तब गाली देंगे, जब इनकी बेटी को ले जाएंगे. तब इनको एहसास होगा. लेकिन तब तक पानी ऊपर निकल चुका होगा.'
ये भी पढ़ें: