ATM कार्ड रखने वालों को सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है
एटीएम कार्ड रखने वाले पहली फुर्सत में जान लें, वरना घाटा उठाते रहेंगे.

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर किसी और तरीके के इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) लगता है. दुकानदार ये आपसे वसूल कर उस बैंक को दे देता है, जिसकी पॉइंट ऑफ सेल मशीन (वो मशीन जिसमें आपका कार्ड स्वाइप होता है) उसने ले रखी होती है. 2000 रुपए तक के पेमेंट पर MDR अब भी पहले की तरह लगता रहेगा. वो बस ग्राहकों से नहीं वसूला जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार बैंकों को सब्सिडी देगी. इस सब्सिडी का मूल्य होगा 2,512 करोड़ रुपए.
ये छूट दो साल के लिए दी गई है. माने 2019 खत्म होने तक.
जाते जाते एक काम की बात और जान लीजिए. वो ये कि 2000 से ऊपर का पेमेंट भी अगर करना है, तो उस पर सरचार्ज देना कितना है. दुकानदार मुंह फाड़कर सीधे आपसे 2% सरचार्ज मांग लेते हैं. लेकिन नियम ये है कि अगर दुकानदार की महीने की सेल 20 लाख से कम हो तो वो आपसे 0.4% से ज़्यादा सरचार्ज नहीं वसूल सकता. माने अगर आपने 3000 रुपए का सामान खरीदा तो सरचार्ज बनेगा मात्र 12 रुपए. और आप चाहें जितना माल खरीद लें, सरचार्ज किसी हालत में 200 रुपए से ज़्यादा नहीं होगा.

ये छूट सिर्फ डेबिट कार्ड और BHIM ऐप से होने वाले लेनदेन पर होगी.
अगर दुकानदार की सेल हर महीने 20 लाख से ज़्यादा हुई तो वो आपसे 0.9% से ज़्यादा सरचार्ज नहीं वसूल सकता. माने अगर आपने 3000 रुपए का सामान लिया तो आप 3000 के अलावा ऊपर से देंगे अधिकतम 27 रुपए. और आपकी खरीद कितनी ही बड़ी हो, आपसे एक खरीद के बदले 1,000 रुपए से ज़्यादा सरचार्ज नहीं वसूला जा सकता.
ये भी पढ़ेंः
बैंक के छुपे हुए चार्ज, जो वो काटते हैं और हमें पता भी नहीं चलता
ये फेसबुक पोस्ट पढ़ लेंगे तो अापका OTP कोई चुरा नहीं पाएगा
किसी ने ऑनलाइन पैसे निकाल लिए, तो ऐसे मिलेंगे आपके पूरे पैसे वापस
कैशलेस होने की भी एक कीमत है, पर इसे जनता क्यों चुकाए?
नरेंद्र मोदी ने इन 5 किस्म के लोगों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट