The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • model divya pahuja postmortem reveals shot from point blank range in head

पॉइंट ब्लैक रेंज से दिव्या पाहुजा को मारी गई थी गोली, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि दिव्या पाहुजा को सिर पर गोली मारी गई है. फतेहाबाद के नहर में शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेजा गया था.

Advertisement
model divya pahuja postmortem
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.(फोटो - आजतक)
pic
हरीश
15 जनवरी 2024 (Published: 01:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिव्या पाहुजा मर्डर केस (Divya Pahuja Murder Case) में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दिव्या के शव की जांच के बाद पोस्टमार्टम (Postmortem) रिपोर्ट आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दिव्या पाहुजा मर्डर केस में कई बड़े खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम के मुताबिक, दिव्या पाहुजा को पॉइंट ब्लैंक रेंज (Point-Blank Range) से गोली मारी गई है. जांच के दौरान डॉक्टर्स की टीम को दिव्या के सिर से गोली मिली है. पोस्टमार्टम के बाद विसरा को स्टोर करके रख लिया गया है. जांच के लिए विसरा को मधुबन लैब भेजा जाएगा.

हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चार डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की है. जांच के दौरान मृतिका के भाई और बहन भी गुरुग्राम और टोहाना पुलिस के साथ अस्पताल में मौजूद रहे. परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को गुरुग्राम लेकर गए.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर मोहन सिंह के नेतृत्व में चार डाक्टरों की टीम ने डिटेल पोरस्टमार्टम किया. टीम में दो महिला डॉक्टर भी शामिल थीं. पुलिस फॉर्मेलिटिस के बाद दिव्या के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिजन शव को गुरुग्राम ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. फतेहाबाद के टोहना के नहर से दिव्या पाहुजा का शव बरामद किया गया था. शव मिलते ही पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेजा गया था.

ये भी पढ़ें - कौन थी मॉडल दिव्या पाहुजा, जिसकी गुरुग्राम के होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई? 

बता दें, 2 दिन पहले दिव्या पाहुजा का शव बरामद किया गया था. उससे पहले कई दिनों तक पुलिस जांच करती रही, लेकिन शव बहुत छानबीन के बाद मिल सकी. लाश को ढूंढ़ने के लिए NDRF की 25 लोगों की टीम जुटी हुई थी. उन्होंने गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर खनौरी बॉर्डर तक नहर में शव को तलाशने का काम किया. दिव्या के घरवालों ने भी शव की पहचान कर ली थी.

पूरा मामला…

दिव्या पाहुजा की हत्या 2 जनवरी की शाम को हुई. इसमें होटल के मालिक अभिजीत को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया था. CCTV में अभिजीत के साथ दिव्या होटल में आते हुए नजर आई. फिर मामले में होटल के स्टाफ की भूमिका भी सामने आई. CCTV में होटल स्टाफ दिव्या की लाश को घसीट कर ले जाते दिखा. इसके बाद आरोपी, लाश को नीले रंग की BMW कार में लेकर चले गए. पूछताछ में ये भी पता चला है कि अभिजीत ने लाश ठिकाने लगाने के लिए बलराज और रवि नाम के दो लोगों को 10-10 लाख रुपये दिए थे.

वीडियो: दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपियों ने पूछताछ में क्या खुलासा किया?

Advertisement