The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • MLC election counting, Beating...

बीजेपी के नेता और समर्थकों ने क्या वाकई में झांसी के एसपी की पिटाई कर दी?

सपा प्रत्याशी पर आरोप, मतगणना के दौरान पकड़ लिए डीएम के कान

Advertisement
Img The Lallantop
झांसी में MLC चुनाव की काउंटिंग के दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
pic
अमित
4 दिसंबर 2020 (Updated: 4 दिसंबर 2020, 12:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यूपी में MLC चुनाव की मतगणना के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो झांसी का बताया जा रहा है. इसमें दिख रहा है कि कुछ लोगों की पुलिस अधिकारियों के साथ नोकझोक हो रही है.  हंगामे के बीच  धक्कामुक्की हो रही है. पुलिस अधिकारी बचाव की मुद्रा में नजर आ रहे हैं. पूरा मामला क्या है, जान लीजिए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल इंडिया टुडे के संवाददाता अमित श्रीवास्तव के अनुसार, झांसी के महाविद्यालय में  MLC चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती चल रही थी. इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोठारी हॉल में जाने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. बस फिर क्या था, पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई. झगड़ा इतना बढ़ा कि हाथापाई होने लगी. पुलिस अफसरों की पिटाई के भी आरोप लगे. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि जिसे धक्का दिया जा रहा है, वह झांसी के एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी हैं. घटना के बाद गुस्साए भाजपा समर्थक और विधायक धरने पर बैठ गए. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. पुलिस ने बताया, मामूली धक्का-मुक्की वीडियो वायरल होने के बाद झांसी पुलिस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार ने ट्वीट करके इस बात को माना कि पुलिसवालों के साथ धक्का-मुक्की हुई है. हालांकि उन्होंने एसपी विवेक त्रिपाठी को पीटे जाने की खबर को भ्रामक और फेक न्यूज करार दिया. उनका कहना था कि लोगों को रोकने के दौरान मामूली धक्कामुक्की हुई है. पिटाई जैसी कोई बात नहीं है. इधर, डीएम से भिड़े प्रत्याशी एक तरफ जहां पुलिसवालों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की काउंटिंग सेंटर के बाहर धक्का-मुक्की हुई, तो दूसरी तरफ काउंटिंग सेंटर पर मौजूद कार्यकर्ता डीएम से भिड़ गए. इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की मतगणना झांसी के बीकेडी कोठारी हॉल में चल रही है. इसी दौरान कुछ प्रत्याशियों ने अधिकारियों पर अनियमितायें करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. प्रत्याशी और उनके समर्थकों का आरोप है कि मतगणना के दौरान उन्हें एक साथ 5-5 मत दिखाए जा रहे हैं. इससे काफी असमंजस की स्थिति पैदा हो रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इसका विरोध करने पर अधिकारियों ने उन्हें अपशब्द कहे. प्रत्याशी से कहा गया कि शांति से बैठे रहो. ज्यादा बोले तो कान पकड़कर बाहर कर दिए जाओगे. ये भी आरोप है कि चुनाव में लगे अधिकारियों के इस तरह से बोलने पर एक प्रत्याशी ने खुद झांसी के डीएम के कान पकड़ने की कोशिश की. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें समझाकर मामले को किसी तरह शांत करा दिया गया. बता दें, यूपी में कोविड प्रोटोकॉल के बीच MLC चुनाव  के वोटों की गिनती हो रही है. विधान परिषद की 11 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा में वोट गिने जा रहे हैं. खंड स्नातक (Graduate Constituency) की 5 और खंड शिक्षक (Teachers Constituency) निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटों के लिए नतीजे आने हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement