The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mirchi baba announces 20 lakh rupee reward for beheading kaali film maker leena manimekalai

'काली जैसी फिल्म बनाने वालों का सिर कोई काटे तो 20 लाख रुपये दूंगा', मिर्ची बाबा का विवादित बयान

मिर्ची बाबा ने कहा, 'ये राक्षित लोगों का जब तक सिर नहीं कटेगा तब तक ये मानेंगे नहीं.'

Advertisement
dharamguru mirchi baba on kaali poster
बाएं- धर्मगुरु मिर्ची बाबा, दाएं- काली पोस्टर (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
8 जुलाई 2022 (Updated: 8 जुलाई 2022, 07:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) अपनी फिल्म काली (Kaali Film Controversy) को लेकर विवादों में हैं. हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. हिंदू संत भी लीना मणिमेकलाई के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले फिल्म निर्माताओं के सिर काट देने चाहिए. 

काली फिल्म के पोस्टर (Kaali Film Poster) में देवी काली के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा दिखाया गया है. इसी को लेकर लोग और साधु-संतों में गहरा आक्रोश है. इसी बीच श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद गिरी महाराज ने घोषणा की कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने वाले फिल्म निर्माताओं का सिर काटकर लाने वाले को वो 20 लाख रुपये का ईनाम देंगे. 

स्वामी वैराज्ञानंद को मिर्ची बाबा के नाम से भी जाना जाता है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है, 

काली मां के फोटो को जो आज बनाया गया है, जिसमें मां को कुछ अपमानित किया या है. मैं बस इतनी चुनौती देना चाहता हूं निरंजिनी अखाड़े का महंत होने के नाते कि आज जो ऐसी पिक्चरें बनाई जा रही हैं. ये पिक्चर (काली) बनाई गई है. एक सीरीज बनाई गई है आश्रम, इसमें हमारे धर्म का कुठाराघात किया जा रहा है. हिंदू धर्म के कुठाराघात को मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा.

मैं आज भारतवर्ष में एक घोषणा करता हूं कि ऐसी पिक्चर बनाने वालों का सिर काट कर कोई लाता है तो 20 लाख रुपये मैं अपने आश्रम की तरफ से दूंगा, क्योंकि ये राक्षित बिना सिर काटे मानेंगे नहीं. इन राक्षितों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बहुत बड़ी साजिश के तहत हमारे धर्म को कुटाराघात किया जा रहा है. इसलिए इनका सिर काटकर कोई भी लाता है तो मैं पंचायती निरंजिनी अखाड़े का महामंडलेश्वर, 20 लाख रुपये दूंगा. इनके सिर काटने पड़ेंगे, ये राक्षित हैं. 

मिर्ची बाबा ने कहा कि कानूनी कार्रवाई की तो जा रही है, लेकिन उससे कुछ हो नहीं रहा. बोले,

कार्रवाई की जा रही है. सभी जगह आवेदन दिए जा रहे हैं. लेकिन कानून पूरी ताकत से काम कहां कर रहा है. कानून को पूरी ताकत से काम करना चाहिए और इन्हें सजा देनी चाहिए. अगर सजा नहीं देते हैं तो मैं फिर कह रहा हूं कि इनका सिर काटकर लाने वाले को 20 लाख रुपये मैं दूंगा. अपने आश्रम की पूरी संपदा दे दूंगा.

इससे पहले अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई को धमकी देते हुए फिल्ममेकर का सिर कलम करने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने की कड़ी निंदा की.

कनाडा में रहती हैं फिल्म मेकर

लीना कनाडा में रहती हैं और सालों से फिल्म बना रही हैं. खबर है कि उनकी ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली कनाडा में दिखाई जाएगी. लीना के मुताबिक, उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म टोरंटो में 'अंडर द टेंट' प्रोजेक्ट का हिस्सा है. लीना ने सोशल मीडिया पर 2 जुलाई को इसका पोस्टर रिलीज किया था. पोस्टर सामने आने के बाद #ArrestLeenaManimekalai ट्रेंड करने लगा. विवाद बढ़ने के बाद कनाडा में भारतीय उच्च आयोग ने भी आपत्ति दर्ज कराई. भारत में इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही है.

देखें वीडियो- दी लल्लनटॉप शो: जानिए क्या है 'काली पोस्टर' से जुड़ा विवाद?

Advertisement