The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • minor girl molested inside sch...

स्कूल से घर लौटने के बाद बोली बच्ची-'अंकल ने बैड टच किया...', तीन आरोपी हिरासत में

Delhi Minor Girl Molestation: स्कूल से घर लौटते वक्त बस के अंदर एक चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप स्कूल के ड्राइवर, कंडक्टर और स्कूल अटेंडेंट पर है. घटना आनंद विहार के एक प्राइवेट स्कूल की है.

Advertisement
minor girl molested inside school bus in delhi anand vihar
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. (Photo Credit : Aaj Tak (प्रतीकात्मक)
pic
अर्पित कटियार
14 नवंबर 2024 (Published: 11:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में स्कूल बस के अंदर एक चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. घटना उस वक्त हुई, जब वो स्कूल से अपने घर आ रही थी. घर आने के बाद उसने अपने माता-पिता को बताया कि आरोपियों ने उसे गलत तरीके से छुआ है. ये आरोप स्कूल के ड्राइवर, कंडक्टर और स्कूल अटेंडेंट पर है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

स्कूल का दावा, आरोपियों से कोई लेना-देना नहीं

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, आनंद विहार इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में बच्ची प्री-नर्सरी की छात्रा है. पुलिस ने बताया, 8 नवंबर को घर लौटते वक्त बस के अंदर ड्राइवर, कंडेक्टर और हेल्पर ने उसे बुरी नियत से छुआ. घर आकर बच्ची ने अपने पिता को सब बताया. इसके बाद बच्ची के पिता ने स्कूल वालों से आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. स्कूल वालों ने दावा किया कि तीनों आरोपी उसके स्कूल के नहीं है, बल्कि तीनों स्टाफ प्राइवेट ठेकेदार के जरिए रखे गए थे. सीधे स्कूल से इनका कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि स्कूल की तरफ से आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज

DCP शाहदरा, प्रशांत गौतम ने कहा, "स्कूल ने पुलिस को सूचित किया है और POCSO अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई है. हालांकि, माता-पिता ने  शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया है.” स्कूल के इस फैसले से पेरेंट्स ने संतोष जाहिर किया है.

ये भी पढ़ें : यूपी ATS में तैनात महिला पुलिसकर्मी से यौन उत्पीड़न, बचाने आए पति के साथ मारपीट की

ग्रुप में लिखा पिता ने अपना दर्द

पिता ने स्कूल की तरफ से बने पेरेंट्स के ग्रुप में शिकायत करते हुए लिखा- 

“आरोपियों ने बुरी नीयत से छूने के अलावा उनकी बेटी के मुंह पर टेप लगाया और पिटाई की.” 

इसके बाद कई पेरेंट्स गुस्से में आ गए. उन्होंने पीड़ित बच्ची के पिता से पुलिस कंप्लेंट के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. पिता ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर संतोष जाहिर किया है.
 

वीडियो: 'जिन्न का डर..' बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी मौलवी ने पुलिस को क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement