पुल का उद्घाटन हुआ, मेयर चढ़े और पुल धड़ाम हो गया
नजरें छिपाते हुए मेयर बोले- लोग ब्रिज पर उछले इसलिए गिर गया

एक नया-नया पुल बना था. पुल बना था एक नदी के ऊपर. ऊपर से खूबसूरत नज़ारा दिख रहा था. अब पुल का उद्घाटन हुआ तो उद्घाटन करने आए शहर के मेयर साहब. फीता काटा गया. अब उद्घाटन था तो पुल पर चलना भी था. मेयर अपने कुछ साथियों के साथ मजे से कुछ ही कदम चले थे कि पुल हो गया धड़ाम और दो दर्जन से ज्यादा लोग नदी में जा गिरे.
घटना भारत की नहीं, मेक्सिको की है. मेक्सिको के शहर क्वेरनावाका के मेयर एक वुडन ब्रिज का उद्घाटन करने गए थे. लेकिन, उद्घाटन के साथ ही हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि वुडन ब्लॉक्स जो जंजीर से बांधे गए थे, वो खुल गए और सारे लोग नदी में जा गिरे.
शहर के मेयर जोसे लुइस उइरोस्तेगी को लगा कि ये तो गलत हो गया. तो उन्होंने सफाई दी. लुइस ने कहा कि ये हादसा तो इसलिए हो गया क्योंकि कुछ लोग ब्रिज पर चढ़े और जोर-जोर से उछलने लगे. उन्होंने कहा,
एक तो ब्रिज पर जितने लोग चढ़ने थे, उससे ज्यादा चढ़ गए. दूसरा वो ब्रिज पर उछलने लगे. ऐसा लग रहा था कि जैसे ये लोग ब्रिज को झूला झुलाना चाह रहे हों. ये तो बड़ी लापरवाही थी. इसीलिए हादसा हो गया.
क्वेरनाकावा शहर के प्रशासन ने एक बयान में कहा कि चार सिटी काउंसिल के सदस्य, दो अधिकारी और एक पत्रकार इस हादसे में घायल हुए हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. एक शख्स की हड्डी टूटी है. हालांकि, मेयर को खुद भी अस्पताल जाना पड़ा क्योंकि उन्हें भी हल्की चोटें आई थीं.
क्वेरनाकावा, मेक्सिको के दक्षिण में बसा एक शहर है. बताया जा रहा है कि जो फुट ब्रिज टूट गया है, वह शहर में बन रहे कई रिवर वॉक का हिस्सा था.
वीडियो: मेक्सिको की पहेली समझिए, जहां हर साल हजारों लोग गुम हो जाते हैं