चेतन भगत ने खुद पर लगे यौन शोषण के आरोप को झूठ बताते हुए ये सबूत दिया है
#MeToo इंडिया मूवमेंट में ये पहला मौका है, जहां किसी पुरुष ने ऐसा जवाब दिया है.

इरा ने क्या आरोप लगाया था?इरा ने आउटलुक मैगजीन में एक कॉलम लिखा. इसी में उन्होंने चेतन पर आरोप लगाए. उनका कहना है कि वो तकरीबन 10 साल पहले चेतन से मिली थीं. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान. वहां इरा और चेतन, दोनों एक पैनल डिस्कशन का हिस्सा थे. इरा के मुताबिक, चेतन ने उनसे पूछा कि जब बुक लॉन्च के दौरान कोई मर्द उन पर ट्राय मारता है, तो वो क्या करती हैं? इस पर इरा ने जवाब दिया-I am overwhelmed by the support by both women and men. Before I published the piece, I was nervous, anxious and scared. This morning I felt empowered and calm. No matter what comes my way, I know I will be OK. https://t.co/BEsh7931lO
— Ira Trivedi (@iratrivedi) October 14, 2018
मैं उसे कहती हूं कि अगर वो मेरी किताब की 100 कॉपियां खरीद ले तो मैं उसे किस कर लूंगी. और अगर वो सारी की सारी कॉपियां खरीद ले तो मैं उससे शादी भी कर लूंगी.इरा का कहना है कि उन्होंने यूं ही ये बात कह दी थी. ये कहने का मतलब ये नहीं था कि वो सच में ऐसा ही करेंगी. इस बातचीत के कुछ दिन बाद वो दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में दोबारा चेतन से मिलीं. चेतन ने उन्हें चाय पर बुलाया था. वो चेतन के कमरे में गईं. इरा के मुताबिक, चेकन ने उनके होंठ चूमने की कोशिश की. उन्होंने चेतन से पूछा कि वो क्या करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर चेतन बोले कि उन्होंने इरा की 100 किताबें खरीद ली हैं. इसीलिए वो अब उन्हें किस करने का हक रखते हैं. चेतन ने इरा के आरोप का क्या जवाब दिया? चेतन ने ट्विटर पर एक मेल का स्क्रीनशॉट लगाया है. उनका कहना है कि ये मेल इरा ने उन्हें भेजा था. मेल में लिखा है-
तुम कब आ रहे हो यहां. मैं इंतजार कर रही हूं. मैं IIC (इंडिया इंटरनेशनल सेंटर) की मेंबर बनने को बेसब्र हूं. पता नहीं क्यों, जबकि मैं तो वहां तब ही जाती हूं जब तुम आते हो. शायद मैं बूढ़ी हो जाने पर वहां जाया करूं. मुझे लगता है कि मेरी मेंबरशिप का फॉर्म मुंबई भेजा जा चुका है. खैर, मुझे अच्छे इवेंट्स के बारे में बताओ. तुम कभी किसी इवेंट को बहुत अच्छा नहीं कहते.इसी मेल के आखिर में लिखा है- मिस यू, किस यू.
मेल का स्क्रीनशॉट लगाकर चेतन ने ट्वीट किया है-So who wanted to kiss whom? @iratrivedi’s self-explanatory email from 2013 to me, esp last line, easily shows her claims from 2010 are false, and she knows this too. This mental harassment of me and my family has to stop. Please don’t harm a movement with #fakecharges #harassed pic.twitter.com/SWeaSCfHLd
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 15, 2018
कौन किसे चूमना चाहता था? इरा त्रिवेदी का ये 2013 का मेल खुद ही सब बता देता है. खासतौर पर आखिरी लाइन. इससे साबित होता है वो 2010 की जिस घटना के बारे में कह रही हैं, वो झूठी बात है. वो खुद भी ये जानती हैं. मेरे और मेरे परिवार का हैरेसमेंट किया जा रहा है. ये बंद होना चाहिए. इस तरह के झूठे आरोपों से एक मूवमेंट को नुकसान मत पहुंचाइए.चेतन पर एक पत्रकार ने भी आरोप लगाया संजना चौहान. मिरर नाऊ में पत्रकार हैं. इरॉटिका भी लिखती हैं. इरॉटिका कामुक कहानियां होती हैं. संजना ने अपने और चेतन के बीच हुए कुछ चैट रिकॉर्ड्स पब्लिक किए. चेतन ने उनसे पूछा कि क्या वो बहुत सेक्शुअल हैं? फिर चेतन ने ये भी लिखा कि उन्होंने (संजना ने) आज तक सबसे सेक्शुअल चीज क्या की है? इसपर चेतन ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उनकी सफाई थी कि संजना उनसे एक शूट के दौरान मिली थीं. उन्होंने अपनी एक कहानी की कुछ लाइन्स भेजी थीं चेतन को. चेतन के मुताबिक, संजना उनके साथ मिलकर एक किताब लिखना चाहती थीं.
तीसरा आरोप भी लगा चेतन पर एक महिला ने चेतन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का इल्जाम लगाया था. इसके जवाब में चेतन ने सार्वजनिक माफी भी मांगी थी. चेतन ने माना था कि वो महिला सही कह रही है. कि उसने वॉट्सऐप चैटिंग के जो स्क्रीनशॉट पब्लिक किए हैं, वो सही हैं. उन्होंने उस महिला के साथ-साथ अपनी पत्नी अनुषा भगत से भी माफी मांगी थी.He thought it was okay to ask me all this because I am an erotica writer. Also note his gaslighting attempt at an apology. Ladies, this is not okay. None of this is okay. No matter what it can or cannot do for your career. Your peace of mind comes 1st (2/2) pic.twitter.com/GCTvsMD8eg
— Sanjana Chowhan (@Sanjanachowhan) October 9, 2018
Dear All, I would like to make a couple of points about the screenshots that someone has shared just a couple of hours... Posted by Chetan Bhagat on Saturday, October 6, 2018
चेतन भगत किन वजहों से PM मोदी को पसंद करते हैं?क्या मोदी की लगातार तारीफ करने वाले चेतन भगत BJP जॉइन करेंगे?