The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Meesho Employee Gets Fraud Tex...

"मैं तुम्हारा बॉस हूं... एक पेमेंट कर दो", मार्केट में नया स्कैम आया है

नए स्कैम से कैसे बचना है, जान लीजिए!

Advertisement
Meesho Employee Gets Fraud Text From Fake CEO
साइबर फ्रॉड से कैचे बच गए शिखर? (Courtesy: Twitter/Getty)
pic
पुनीत त्रिपाठी
8 अप्रैल 2023 (Updated: 8 अप्रैल 2023, 21:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मार्केट में नया स्कैम आया है. OTP मांगने, लिंक पर क्लिक कर होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में जनता को अभी-अभी पता ही चला था. लेकिन अब फ्रॉड करने वालों ने एक नया तरीका ढूंढ लिया गया है. सिनेमा रिव्यू का वादा देकर पैसा ऐंठने के कई मामले सामने आ रहे हैं. पर अब एक नया स्कैम आ गया है. आपके पास एक मैसेज आएगा, और आपसे आपकी कंपनी का बॉस किसी के गिफ्ट की पेमेंट करने को कहेगा. या फिर इसी से मिलता जुलता कुछ हो सकता है.

ई-कॉमर्स कंपनी Meesho के एक कर्मचारी ने इस स्कैम के बारे में बताया है. शिखर सक्सेना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इस स्कैम की जानकारी दी. उन्होंने ये भी बताया कि वो इस स्कैम से कैसे बच गए. इस फोटो को शेयर करते हुए शिखर ने लिखा -

स्टार्टअप की दुनिया में नया स्कैम - CEO से मैसेज.

शिखर को +91 73397 66603 से वॉट्सऐप पर एक टेक्स्ट आया. मैसेज था, 

"हैलो शिखर, क्या आप एवलेवल हैं? मैं विदीत आत्रे हूं. मीशो का फाउंडर और सीईओ." 

शिखर ने हां में जवाब दिया. फिर अगला मैसेज था,

मैं अभी एक क्लाइंट के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल पर हूं. मैं चाहता हूं कि तुम इस क्लाइंट को कुछ गिफ्ट भेजो. क्या आप कन्फर्म कर सकते हैं कि आप पेटीएम से ये खरीद लेंगे? मैं आपको इसके पैसे दे दूंगा.

अगर आप भी हमारी तरह ये जानना चाहते हैं कि इसके बाद क्या बात हुई, तो वो इस फोटो में नहीं है. एक यूज़र ने शिखर से पूछा, 'मैं सोच रहा था, आपने इसके जवाब में क्या लिखा'. शिखर ने जवाब दिया, 'ऐसा कुछ, जो मैं ट्विटर पर पोस्ट नहीं कर सकता.'

इस पर यूज़र्स ने अपने भी ऐसे अनुभव शेयर किए हैं. एक और यूजर ने लिखा -

स्कैमर अब नकली बॉस बनकर मैसेज करने लगे हैं.

तीसरे यूजर ने लिखा -

साइबर फ्रॉड के केस तो बढ़ते ही जा रहे हैं.

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा -  

इस पर सख्त एक्शन लेना चाहिए.

एक और यूज़र ने लिखा -

इस तरह के फ्रॉड का एक नाम भी है. शायद इसे 'CEO फ्रॉड' कहते हैं. आमतौर पर ये मेल के जरिए किया जाता है. पर वॉट्सऐप शायद और आसान तरीका है. इसमें उन लोगों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है.

इस ट्वीट पर एक लाख ये ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. 

वीडियो: अडानी के बचाव में क्यों उतरे शरद पवार? राहुल गांधी को झटका लग गया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement