मेरठ कमिश्नर के खोए कुत्ते की खोज में पुलिस जमीन-आसमान एक किया, और वो मिला कहां?
'बगल में छोरा शहर में ढिंढोरा' वाली कहावत याद आ जाएगी.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का पालतू कुत्ता गायब हो गया. कमिश्नर का कुत्ता साइबेरियन हस्की ब्रीड का था. कुत्ता उस वक्त गायब हुआ जब IAS अधिकारी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नोएडा पहुंची थीं. कुत्ते के गायब होने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. उसे खोजने के लिए कई टीमें लगाई गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी के घर से 25 जून की शाम उनका पालतू कुत्ता गायब हो गया. उनके आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले कुत्ते के वापस लौटने का इंतजार किया. जब वो वापस नहीं लौटा तो कुत्ते की खोज शुरू हुई. कमिश्नर को सूचना दी गई.
इसके बाद पूरे पुलिस-प्रशासन में कुत्ते को लेकर चर्चा होने लगी. प्रशासन और नगर निगम की टीमें कुत्ते की खोजबीन में लगाई गईं. खबरों के मुताबिक बताया गया कि कुत्ते की तस्वीर लेकर पुलिस-प्रशासन के कर्मचारी घर-घर जाकर उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करते रहे. 24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कुत्ते को किसी तरह ढूंढ लिया गया.
सीसीटीवी खंगाले गएकमिश्नर सेल्वा कुमारी जे के कुत्ते को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल लाइन्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया,
कमिश्नर ने क्या बताया?“हमसे किसी भी अधिकारी ने कुत्ते को ढूंढने की बात नहीं कही थी. लेकिन हम कमिश्नर के आवास पहुंचे और कुत्ते के बारे में पता किया. लेकिन वो नहीं मिला. 26 जून की सुबह हमने कुत्ते की फोटो के साथ आसपास के इलाके में पूछताछ की. नगर निगम की एक टीम ने भी हमारा साथ दिया. लेकिन कुत्ता हमें नहीं मिला.”
कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनका कुत्ता पास में रहने वाले एक परिवार के पास मिला था. उन्होंने तब तक कुत्ते की देखभाल की. सेल्वा कुमारी ने बताया कि उनका कुत्ता चोरी नहीं हुआ था. इसलिए, न तो पुलिस की मदद मांगी गई, न ही पुलिस तलाशी में शामिल थी. वहीं नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि कमिश्नर का कुत्ता नगर निगम में पंजीकृत था.
वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई जेल से जो कांड कर रहा है उस पर NIA ने बड़ा खुलासा किया है