The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Meerut commissioner dog goes missing, police visit 500 houses, CCTV searched

मेरठ कमिश्नर के खोए कुत्ते की खोज में पुलिस जमीन-आसमान एक किया, और वो मिला कहां?

'बगल में छोरा शहर में ढिंढोरा' वाली कहावत याद आ जाएगी.

Advertisement
Meerut commissioner’s dog goes missing, police visit 500 houses, CCTV searched
कमिश्नर ने बताया कि उनका कुत्ता चोरी नहीं हुआ था. इसलिए, न तो पुलिस की मदद मांगी गई, न ही पुलिस तलाशी में शामिल थी. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 12:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का पालतू कुत्ता गायब हो गया. कमिश्नर का कुत्ता साइबेरियन हस्की ब्रीड का था. कुत्ता उस वक्त गायब हुआ जब IAS अधिकारी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नोएडा पहुंची थीं. कुत्ते के गायब होने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. उसे खोजने के लिए कई टीमें लगाई गईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी के घर से 25 जून की शाम उनका पालतू कुत्ता गायब हो गया. उनके आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले कुत्ते के वापस लौटने का इंतजार किया. जब वो वापस नहीं लौटा तो कुत्ते की खोज शुरू हुई. कमिश्नर को सूचना दी गई.

इसके बाद पूरे पुलिस-प्रशासन में कुत्ते को लेकर चर्चा होने लगी. प्रशासन और नगर निगम की टीमें कुत्ते की खोजबीन में लगाई गईं. खबरों के मुताबिक बताया गया कि कुत्ते की तस्वीर लेकर पुलिस-प्रशासन के कर्मचारी घर-घर जाकर उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करते रहे. 24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कुत्ते को किसी तरह ढूंढ लिया गया.

सीसीटीवी खंगाले गए

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे के कुत्ते को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल लाइन्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया,

“हमसे किसी भी अधिकारी ने कुत्ते को ढूंढने की बात नहीं कही थी. लेकिन हम कमिश्नर के आवास पहुंचे और कुत्ते के बारे में पता किया. लेकिन वो नहीं मिला. 26 जून की सुबह हमने कुत्ते की फोटो के साथ आसपास के इलाके में पूछताछ की. नगर निगम की एक टीम ने भी हमारा साथ दिया. लेकिन कुत्ता हमें नहीं मिला.”

कमिश्नर ने क्या बताया?

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनका कुत्ता पास में रहने वाले एक परिवार के पास मिला था. उन्होंने तब तक कुत्ते की देखभाल की. सेल्वा कुमारी ने बताया कि उनका कुत्ता चोरी नहीं हुआ था. इसलिए, न तो पुलिस की मदद मांगी गई, न ही पुलिस तलाशी में शामिल थी. वहीं नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि कमिश्नर का कुत्ता नगर निगम में पंजीकृत था.

वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई जेल से जो कांड कर रहा है उस पर NIA ने बड़ा खुलासा किया है

Advertisement