4 अगस्त 2016 (Updated: 4 अगस्त 2016, 06:20 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
गुजरात की सीएम आनंदीबेन का इस्तीफा मंजूर हो गया. जो उन्होंने फेसबुक पर दिया था. अब FB का यूज एक हाथ आगे बढ़ गया. इलाहाबाद की मेयर हैं अभिलाषा गुप्ता. उनको जान से मारने की धमकी मिली है. उनकी फेसबुक वॉल पर धनंजय शुक्ला नाम के शख्स ने साफ साफ धमकाया है कि 'तुझको तो मैं ही मारूंगा.'
इस तस्वीर में दिख रहा है कि मेयर और उनके पति को धमकी दी जा रही है. लिखा है कि "तुझे तो मैं ही मारूंगा टेंसन मत लेना. तुम और तुम्हारा पति मेरे ही हाथों से मरेंगे."
पति पर पहले हो चुका है जानलेवा हमला
नन्द गोपाल गुप्ता अभिलाषा के पति हैं. 2009 में मंत्री हुआ करते थे. तब उनको रिमोट बम का निशाना बनाया गया था. उस ब्लास्ट में बुरी तरह घायल हुए थे. दो लोगों की मौत भी हो गई थी. फिलहाल वो कांग्रेस में हैं. अभी कुछ वक्त पहले चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं.
क्राइम ब्रांच लगी काम पर
साइबर सेल और क्राइम ब्रांच दोनों मुस्तैद हो गए हैं. काहे कि मेयर ने इलाहाबाद के SSP जोगेंद्र कुमार से शिकायत की. मुकदमा दर्ज हो गया है. मेयर सिक्योरिटी बढ़ाने की जुगत में लगी हैं. अब बेट्टा धनंजय की तो शामत आ गई समझो.