The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man Stuck Under Elephant Statu...

मंदिर में हाथी की मूर्ति के नीचे से निकल रहा था भक्त, बीच में फंस गया!

लोगों ने की मदद.

Advertisement
Amarkantak Temple Viral Video
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट
pic
रवि पारीक
5 दिसंबर 2022 (Updated: 5 दिसंबर 2022, 04:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मांगी गई मनोकामना पूरी हो, इसके लिए लोग कई जतन करते हैं. कोई कठिन पहाड़ों पर चढ़ाई करके धाम में देवी-देवताओं के दर्शन करता है तो कोई नंगे पैर मंदिर जाता है. इससे जुड़े कई वीडियोज वायरल (Social Media Viral Videos) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. ये वीडियो मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक अमरकंटक मंदिर (Man Stuck Under Elephant Statue) का है. अब इस वीडियो में ऐसा क्या है? 

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति मंदिर में लगी हाथी की मूर्ति के नीचे पेट के सहारे निकल रहा होता है. जैसे ही वो मूर्ति के नीचे से आधा पार होता है, वो बीच में फंस जाता है. अब वो ना इधर का रहता है और ना उधर का. वो निकलने की काफी कोशिश करता है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी असफल रहता है. आसपास के लोग उसे बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. वहीं आसपास में खड़े कुछ लोग हंसने लगते हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

वीडियो नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक का है. यहां हाथी और घोड़े की दो मूर्तियां लगी हैं. लोगों का कहना कि अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भक्त इस हाथी के नीचे से निकलते हैं. मूर्ति के नीचे की जगह इतनी कम है कि कई बार लोग इसमें फंस जाते हैं. साल 2019 में भी ऐसा ही एक वीडियो आया था जिसमें एक महिला इसी हाथी के नीचे फंस गई थी. बाद में कई महिलाओं ने धक्का देकर उस महिला को निकाला था. ये वीडियो भी काफी चला था. आप भी देखिए… 

लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें- ‘अनजानी’ शादी में खाने वाले लड़के का असली सच!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement