The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man sold his wife on eBay as she didnot give her attention after knowing he is not well

पति ने पत्नी को ईबे पर बेचा, लेकिन पत्नी को शिकायत किसी और चीज से हुई

बदले में खरीदना चाहता था एक सुंदर मॉडल.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
जागृतिक जग्गू
14 सितंबर 2016 (Updated: 14 सितंबर 2016, 08:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हसबेंड-वाइफ में मुंहा-ठेठी होना उतना ही नॉर्मल है जितना कि सुबह-सुबह हमारा संडास जाना. रोज एक राउंड होना ही है. नॉर्मल वाला फाइट राउंड अगर चल रहा है, तो समझ लो सब ओके है. अगर सीरियस वाला है तो मुश्किल है. और एक बात, ये होना हर जगह है चाहे वो इंडिया हो या लंदन.
सिमोन ओ केन. पेशे से इंजीनियर. बंदे का यार्कशायर के वेकफील्ड में अपना खोपचा है. बीवी-बच्चों के साथ रहता है. पिछले बुधवार की बात है. उसकी तबीयत उलट-पलट गई. तो दफ्तर से जल्दी भाग आया. ये सोच कर कि घर पर बीवी सेवा-सत्कार तो करेगी ही. बढ़िया चाय-नाश्ता कराएगी. पर हुआ ठीक उसके उलट. घर जाकर बीवी को तबीयत के बारे में बताया. पर बीवी ने भाव ही नहीं दिया. ठीक से उसकी बात तक नहीं सुनी. बदला लेने के लिए उसने अपनी बीवी को बेचने के लिए ईबे पर डाल दिया. एक पोस्ट डाली जिसमें लिखा था, 'एक बीवी को बेचना है. नई तो नहीं है, पर अभी भी कुछ मील चल सकती है. बेचने की वजह उसका इग्नोरिंग बिहेवियर है. अच्छा पका लेती है.' साथ ही सिमोन ने लिखा कि कभी-कभी उसकी बीवी की पाक कला उसे अस्पताल भी पहुंचा देती है. उसने बायर्स को एक्सचेंज का भी ऑफर दिया है. जान कर हैरान रह जाओगे कि लोग इतने ठरकी हैं, सिमोन की बीवी के लिए दो दिनों में लगभग 58 लाख की बोली लग गई. ये बात दो दिन बाद सिमोन की बीवी को पता चली. वो गुस्से से खौड़ा गई और सिमोन को जान से मारने की धमकी दे डाली. उसने कहा, 'एक तो सिमोन ने मुझे ईबे पर बेच डाला. पर फोटो कितनी घटिया लगाई थी उसने मेरी. सारे दोस्त मेरा मजाक उड़ा रहे थे.' ऐड देखकर सिमोन को खूब सारे मैसेज मिले. ज्यादातर में उनकी बीवी की और फोटो की डिमांड थी. हो सकता है पति की ये हरकत मजाक में की गई हो. एक मेरी भी सहेली थी जिसने मौज लेने के लिए अपने बॉयफ्रेंड का अकाउंट शादी वाली वेबसाइट पर बना दिया था. शायद पति पत्नी का रिश्ता इतना मजेदार हो. पर एक तीसरे व्यक्ति के तौर पर देखें, तो लगता है कि क्या पत्नी एक सामान थी जो उसे बेच दिया? क्या उसे पुराने फ्रिज की तरह नए से बदला जा सकता है? क्या उसका काम केवल पति की सेवा करना था, न कर सकी तो बेचने लायक हो गई? क्या उसकी परख केवल उसकी खाने पकाने की काबिलियत से थी? जरूरी है इस खबर पर हंसते समय इन चीजों को भी सोचें.

Advertisement