मैहर के शारदा मंदिर में सिर चढ़ाने के लिए काटी गर्दन, रोकते रहे लोग, इलाज के दौरान मौत!
आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वो आधा गला काट चुका था.
.webp?width=210)
मैहर के मशहूर मां शारदा मंदिर (Sharda Temple) के हवन कुंड के सामने एक युवक ने अपनी गर्दन काट ली. कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वो अपना आधा गला काट चुका था. मौक़े पर मौजूद लोगों ने उसे पास के अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर्स ने हालत गंभीर होने के कारण उसे बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गधागाढ़ा गांव के निवासी के तौर पर हुई है. युवा का नाम लल्लाराम दहिया (37) बताया जा रहा है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जनवरी को लल्लाराम मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचा था. यहां उसने अंधविश्वास के चलते ये कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस लल्लाराम के घरवालों से बात कर रही है.
ये भी पढ़े - अंधविश्वास में भाई-बहन ने अपनी छोटी बहन की हत्या की, लेकिन एक गलती से खुल गया पूरा केस!
मैहर थाना इंचार्ज अनिमेश द्विवेदी ने बताया कि जब युवक ने अपना गला काटने की कोशिश की, तो शुरुआत में उसे कोई देख नहीं पाया. बाद में जब उसने आधा गला काट लिया और तड़पने लगा, तो लोगों की नजर उस पर पड़ी. जब तक लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, तब तक काफी देर हो चुकी थी. हालांकि, सांसें चल रही थीं, इसीलिए लोग उसे नजदीकी अस्पताल ले गए. लेकिन वहां उसकी हालत गंभीर हो गई. उसकी हालत को देखते हुए अस्पताल ने गर्दन पर पट्टी बांध कर उसे सतना के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन सतना पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
वीडियो: बागेश्वर बाबा के दरबार में आईं महिलाओं की मनोदशा समझिए, आस्था या अंधविश्वास?