30 अगस्त 2016 (Updated: 30 अगस्त 2016, 05:11 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
चेन्नई में एक आदमी ने सुसाइड करने के लिए तीन मंजिल की बिल्डिंग से छलांग लगाई. पर वो मरा नहीं. मर गई 75 साल की एक औरत. खबर चेन्नई की है.
37 साल का सेल्वामुरुगन पेशे से ऑटो ड्राइवर है. संडे को अपनी बीवी धनलक्ष्मी और भाई से झगड़ बैठा. उसके बाद ठेके पर गया और दारू पी कर टंच हो गया. वहां से घर के लिए कटा और बीवी को सुसाइड करने की धमकी दी. बीवी ने उसे इग्नोर मार दिया. क्योंकि धमकी देना उसका रोज का काम था.
पहले बीवी से झगड़ा, उस पर से दारू का नशा. और फिर बीवी का भाव न देना. बस इतना काफी था धमकी को सच में बदलने के लिए. चढ़ गया घर के छत पर. टुन्न हालत में. और कूद गया नीचे. गिरा 75 साल की शारदा पर. जो फ्रेश हवा के लिए घर से बाहर खाट लगाकर सो रही थीं. सिल्वा के गिरने से धम्म से आवाज हुई. जिससे आस-पास के लोग जो शरदा के अलावा खुले में सो रहे थे, जग गए.
शारदा दर्द से कराह रही थी. दोनों को पास के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने दोनों को सरकारी अस्पताल रोयापेठा भेज दिया. जहां शारदा की मौत हो गई. सिल्वा को खोपड़ी और पैरों में चोट आई है. इलाज के बाद उसे राजीव गवर्मेंट जनरल हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया है. उसकी हालत नाजुक है.
इधर ये खबर पुलिस को लोगों ने दे दी. पुलिस ने सिल्वामुरुगन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.