The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • man held for allegedly marryin...

9 साल में 20 से ज्यादा शादी, मैट्रिमोनियल साइट पर विधवाओं से संपर्क करता था, केस दिमाग हिला देगा!

महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर 20 से अधिक महिलाओं से शादी करने और उनके साथ ठगी करने का आरोप है. महाराष्ट्र की पालघर जिला पुलिस ने 43 साल के आरोपी फिरोज नियाज शेख को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Man held luring women into marriage
आरोपी को ठाणे जिले के कल्याण से गिरफ्तार किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
28 जुलाई 2024 (Published: 09:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के कल्याण से गिरफ्तार किए गए एक शख्स पर बीते 9 सालों में 20 से अधिक महिलाओं से शादी करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक ये शख्स महिलाओं से शादी कर उनके साथ ठगी करता. उनकी कीमती चीजें ले लेता. आरोपी की पहचान 43 साल के फिरोज नियाज शेख के तौर पर की गई है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने रविवार, 28 जुलाई को इस मामले की जानकारी दी.

मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर दोस्ती, फिर शादी

अधिकारी ने बताया कि नाला सोपारा की रहने वाली एक महिला ने फिरोज नियाज शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच कर रही मीरा भयंदर-वसई विरार (MBVV) पुलिस ने 23 जुलाई को ठाणे जिले के कल्याण से आरोपी फिरोज को गिरफ्तार किया.

सीनियर इंस्पेक्टर विजयसिंह भागल ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला के मुताबिक, आरोपी ने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर उससे दोस्ती की थी. फिर उससे शादी की. उन्होंने बताया कि शेख ने अक्टूबर और नवंबर 2023 में महिला से नकदी, एक लैपटॉप और 6.5 लाख रुपये तक की दूसरी कीमती चीजें लीं. 

ये भी पढ़ें- 43 लाख के फ्रॉड की शिकायत से पकड़ा गया ऑनलाइन ठगी गिरोह, वॉट्सऐप-टेलीग्राम से लोगों को फंसाते थे

महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और गहने बरामद किए हैं.

तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को टारगेट बनाता

पुलिस की जांच से पता चला है कि आरोपी फिरोज मैट्रिमोनियल साइट्स पर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं से संपर्क करता था. इसके बाद वो महिलाओं से शादी कर उनकी कीमती चीजें लेता जाता. अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने साल 2015 से यानी बीते 9 सालों में 20 से अधिक महिलाओं के साथ ठगी की है. आरोपी ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात सहित देश के अलग-अलग हिस्सों की महिलाओं को ठगा.

वीडियो: सिद्धार्थ मल्होत्रा की महिला फैन से ठगी, कियारा आडवाणी पर लगाया गंभीर आरोप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement