समंदर के अंदर गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, हां सुनता उससे पहले ही हो गया इतना बड़ा हादसा
ऐसा हादसा हुआ, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
Advertisement

स्टीवन वीबर पानी के अंदर हादसे का शिकार हो गए.
स्टीवन वीबर तुमको श्रद्धांजलि देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. तुम हर किसी के लिए उज्जवल प्रकाश थे. तुमसे जो भी मिला, तुमने उसकी जिंदगी में खुशियां भरी. तुम उन गहराइयों से नहीं निकल पाए. इसलिए मेरा जवाब भी नहीं सुन पाए. तुम लाख बार भी पूछते तो मेरा जवाब हां होता. मैं तुमसे ही शादी करना चाहती थी. हम कभी अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत का जश्न नहीं मना पाए, क्योंकि जो दिन हमारी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत दिन हो सकता था वो सबसे बुरे दिन में तब्दील हो गया. अगले जन्म में मैं तुमसे ही शादी करूंगी. मैं तुम से बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी.ये शब्द हैं एक लड़की के. अमेरिका की एक लड़की के. जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ तंजानिया में छुट्टी मना रही थी. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों में किसी ने एक दूसरे से ये बात नहीं कही थी. लड़का लड़की से ये बात कहने वाला था. और भी समंदर की गहराइयों के बीच जाकर. वो अपने प्रेम का इजहार करने वाला था. लेकिन जब तक वो लड़की को बता पाता कि वो उससे शादी करना चाहता है, उससे पहले ही पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई. क्या है मामला? स्टीव वेबर और उनकी गर्लफ्रेंड केनेशा एंटोइन छुट्टी मनाने के लिए तंजानिया गए थे. वहां उन्होंने पानी के अंदर एक रिजॉर्ट बुक किया. रिजॉर्ट चार रातों के लिए बुक था. यह किनारे से करीब 250 मीटर दूर 10 मीटर की गहराई में था. दो दिन खुशी-खुशी गुजरे. तीसरा दिन था. स्टीव केनेशा को शादी के लिए प्रपोज करने वाले थे. इसके लिए वो रिजॉर्ट से निकलकर पानी में गए. पानी की गहराइयों में जिंदा रहने के लिए उपकरण भी उनके पास थे, आंखों पर चश्मा लगा हुआ था. और इसका वीडियो भी बन रहा था. वेबर के हाथ में एक नोट था. लिखा था-
मैं अपनी सांसे बहुत देर तक नहीं रोक सकता. लेकिन मैं तुमसे कहना चाहता हूं कि मैं तुमसे और तुमसे जुड़ी हर चीज से प्यार करता हूं. और इसके प्रति मेरी दिवानगी हर दिन बढ़ती जा रही है. क्या तुम मुझसे शादी करोगी?वीडियो में वेबर एक अंगूठी निकालते हुए दिखते हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद वीडियो में दिखना बंद हो जाते हैं. पता चलता है कि इसी दौरान पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई है. हादसा कैसे हुआ, इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया. हादसे के बाद एक फेसबुक पोस्ट में वेबर की गर्लफ्रेंड ने केनेशा ने लिखा -
'वेबर के परिवार और दोस्तों के लिए प्रार्थना करें जो उनसे बेहद प्यार करते थे. एक दूसरे से प्रेम करें. जितना हो सके उतना प्यार करें. मैं जानती हूं कि ब्रह्मांड में जहां भी स्टीवन की आत्मा होगी वह वहीं से प्यार खुशी बांटेगा.'
दिल्ली बीजेपी के नेता आजाद सिंह ने दिल्ली बीजेपी ऑफिस के सामने ही पत्नी को थप्पड़ मारा