The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mamata banerjee goofed up rakesh roshan moon indira gandhi chandrayaan 3 meme trolled

ममता बनर्जी ने 'राकेश रोशन' को चांद पर पहुंचाया, इंटरनेट ने भयानक कलाकारी दिखाई

बोलीं- इंदिरा ने उनसे पूछा था कि वहां से भारत कैसा दिख रहा है?

Advertisement
mamata banerjee goofed up rakesh roshan moon indira gandhi chandrayaan 3 meme trolled
ममता बनर्जी को बयान पर खूब ट्रोल किया जा रहा है (फोटो- आजतक/IMDB)
pic
ज्योति जोशी
24 अगस्त 2023 (Updated: 24 अगस्त 2023, 01:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वो चंद्रयान 3 मिशन (Chandrayaan-3) की सफलता को लेकर बात कर रही थीं. तभी कुछ ऐसा बोल पड़ीं कि वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. मीम बनाए. दरअसल, ममता बनर्जी ने बातों-बातों में कह दिया कि पिछली बार जब राकेश रोशन (Rakesh Roshan) चांद पर उतरे थे तो इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा था कि वहां से भारत कैसा दिख रहा है?

राकेश रोशन बॉलीवुड में एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर काम चुके हैं. उन्होंने ही ‘कोई मिल गया’ फिल्म भी बनाई थी. नजर डालते हैं वायरल वीडियो पर.

दरअसल, ममता बनर्जी यहां पर अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बात करना चाह रही थीं. एक और बात. राकेश शर्मा चांद पर नहीं स्पेस में गए थे. अप्रैल 1984 में राकेश शर्मा अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने सात दिन, 21 घंटे और 40 मिनट तक चलने वाले ऐतिहासिक मिशन में भाग लिया था. उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा था कि ऊपर से भारत कैसा दिखता है? जवाब में राकेश शर्मा ने कहा था- ‘सारे जहां से अच्छा.’

ममता बनर्जी ने 23 अगस्त को इसी घटना का आधी अधूरी जानकारी के साथ जिक्र किया. एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा- जादू ले गया होगा अपने स्पेसशिप में.

एक और यूजर ने मीम शेयर किया. 

एक यूजर ने मीम के जरिए रेफरेंस फोटो भी शेयर की. 

मंत्री ने चंद्रयान-3 में बैठा दिए यात्री

इसी तरह राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना का भी एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें वो चंद्रयान-3 और उसमें गए कथित यात्रियों को बधाई देने की बात कहते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में खेल मंत्री चंद्रयान-3 के सवाल पर पत्रकारों से कह रहे हैं,

हम कामयाब हुए और सुरक्षित लैंडिंग हुई... तो जो यात्री गए हैं हमारे, मैं उनको सलाम करता हूं और हमारा देश विज्ञान में, स्पेस रिसर्च में एक कदम आगे बढ़ चुका है, मैं इसके लिए देशवासियों को बधाई देता हूं.

इस बयान के बाद से अशोक गहलोत सरकार के मंत्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

वीडियो: चंद्रयान 3 लैंड़िंग जिनकी निगरानी में हुआ वो ISRO चीफ एस सोमनाथ कौन हैं?

Advertisement