The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Maharashtra CM Fadnavis and Ra...

फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात, BMC चुनाव से पहले क्या करने वाली है BJP?

Maharashtra CM देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की यह बैठक मुंबई के दादर स्थित ठाकरे के निवास ‘शिवतीर्थ’ में हुई. यह मुलाकात 2024 के राज्य विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार हुई है.

Advertisement
Maharashtra
देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात की पुरानी तस्वीर. (PTI)
pic
सौरभ
10 फ़रवरी 2025 (Published: 01:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है. इस मुलाकात से आगामी नगर निगम चुनावों के लिए BJP-मनसे गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं. फडणवीस और राज ठाकरे की यह बैठक मुंबई के दादर स्थित ठाकरे के निवास ‘शिवतीर्थ’ में हुई. यह मुलाकात 2024 के राज्य विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार हुई है. विधानसभा चुनाव में महायुति ने विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी.

फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात के बीच, खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महायुति के भीतर BJP के आक्रामक चुनावी रवैये से नाराज हैं. फिलहाल महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP), अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट शामिल हैं. लेकिन BJP BMC चुनाव में राज्य में 100 प्रतिशत जीत हासिल करने की रणनीति पर काम कर रही है और इसी कारण वह छोटे दलों, जैसे कि मनसे, को अपने साथ जोड़ने के प्रयास कर रही है.

PTI की खबर के मुताबिक BJP एमएलसी प्रसाद लाड ने कहा कि मनसे प्रमुख ठाकरे ने फडणवीस को मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क के पास स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.

अब अहम यह हो गया है कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना मुंबई के महापौर पद को लेकर क्या रुख अपनाती है. आजतक के रित्विक भालेकर की खबर के मुताबिक अगर महायुति में BJP-मनसे का गठबंधन होता है, तो शिवसेना को यह पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. इस फैसले का नगर निगम चुनावों पर बड़ा असर पड़ सकता है.

इस बीच, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी और अजीत पवार की NCP के बीच खींचतान देखने को मिल सकती है. दोनों पार्टियां इन अहम नगर निगमों पर अपना नियंत्रण स्थापित करने की पूरी कोशिश करेंगी, जिससे चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प हो सकती है. 

दूसरी तरफ, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के लिए एक और बड़ा झटका तब लगा जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. इससे विपक्षी गठबंधन को कमजोर होने का खतरा बढ़ गया है. 

वीडियो: राज ठाकरे को धमकी पर शिवसेना के संजय राउत ये बोले

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement